‘बिग बौस’ के 11वें सीजन कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स बिग बौस के इस सीजन में में बड़ा ट्विस्ट लाने की तैयारी में हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीजन में कंटेस्टेंट को जोड़ियों के तौर पर भेजा जाएगा और खास बात यह है कि हर जोड़ी के दोनों सदस्य एक ही परिवार के होंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स शो को इंटरेस्टिंग बनाना चाहते हैं और उन्हें लगता है कि एक ही परिवार के दो सदस्यों को साथ लाने से इसकी टीआरपी में उछाल आ सकता है. गौरतलब है कि इसी सोच के साथ दसवें सीजन में मेकर्स ने कौमन मैन को एंट्री दी थी. सूत्रों की मानें तो जल्दी ही 11वें सीजन का प्रोमो सामने आना वाला है.

जुलाई के महीने में इंटरनेट पर एक लिस्ट वायरल हुई थी, जिसे ‘बिग बौस 11’ के कंटेस्टेंट्स की लीक लिस्ट बताया जा रहा था. जानें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल था. हालांकि, इनमें से किसी की भी पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.

निया शर्मा (टीवी एक्ट्रेस)

निया ने ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ (2011-13) और ‘जमाई राजा’ (2014-16) जैसे शोज में काम किया है. वे 2016 में ईस्टर्न आई मैगजीन की 50 सेक्सी महिलाओं में तीसरा स्थान भी प्राप्त कर चुकी हैं.

ढिंचैक पूजा (यू-ट्यूबर)

यू-ट्यूब पर ढिंचैक पूजा के ‘स्वैग वाली टोपी’ और ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ जैसे गाने खूब पॉपुलर हो चुके हैं.

रिया सेन (बौलीवुड एक्ट्रेस)

रिया ने ‘स्टाइल’ (2001), ‘शादी नंबर 1’ (2005) और ‘डार्क चॉकलेट’ (2016) जैसी फिल्मों में काम किया है. अस्मित पटेल के साथ उनका अश्लील एसएमएस भी वायरल हो चुका है.

अभिषेक मलिक (टीवी एक्टर)

2012 में ‘चाल, शह और मात’ से टीवी डेब्यू करने वाले अभिषेक आखिरी बार ‘एक विवाह ऐसा भी’ (2017) में नजर आए थे.

अचिंत कौर (टीवी एक्ट्रेस)

अचिंत ‘जमाई राजा’ (2014-16) में रवि दुबे की सास के रोल में नजर आ चुकी हैं. वे 24 साल के बेटे की मां हैं और 16 साल तक एक्टर मोहन कपूर के साथ लिव-इन में रहने के कारण चर्चा में रही हैं.

गीता फोगाट (रेसलर)

गीता फोगाट रेसलर महावीर फोगाट की बेटी हैं, जिनपर 2016 में फिल्म ‘दंगल’ रिलीज हुई थी. गीता ने 2010 में कॉमनवेल्थ मैचों में 55 किग्रा. की कैटेगरी में इंडिया को गोल्ड मेडल दिलाया था.

मिष्टी चक्रवर्ती (बौलीवुड और बंगाली एक्ट्रेस)

मिष्टी को लोग सुभाष घई की फिल्म ‘कांची’ (2014) में लीड रोल करते देख चुके हैं. वे ‘बेगम जान’ (2017) में भी अहम रोल में नजर आ चुकी हैं.

नंदीश संधू (टीवी एक्टर)

नंदीश को लोग शो ‘उतरन’ (2008-15) के लिए जानते हैं. इस शो में को-एक्ट्रेस रहीं रश्मि देसाई से उन्होंने शादी की थी. 2016 में उनका अलगाव हो चुका है.

मोहित मल्होत्रा (टीवी एक्टर)

मोहित ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला 2′(2009) से बतौर कंटेस्टेंट की थी. वे अब तक ‘मितवा फूल कमल के’ (2009-10), ‘क्या हुआ तेरा वादा’ (2012-13) और ‘ये है आशिकी’ (2014) जैसी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं.

नवनीत कौर ढिल्लन (माडल)

नवनीत 2013 में फेमिना मिस इंडिया की विनर रह चुकी हैं. 2013 में मिस वर्ल्ड पेजेंट में इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. हालांकि, वे इसे जीतने में असफल रही थीं.

जोया अफरोज (बौलीवुड एक्ट्रेस)

2013 में जोया अफरोज फेमिना मिस इंडिया की सेकंड रनरअप रही थीं. 2014 में उन्हें फिल्म ‘द एक्सपोज’ में देखा गया था. इससे पहले वे ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘संत ज्ञानेश्वर’ और ‘कुछ न कहो’ में भी काम कर चुकी थीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...