कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' नया सीजन 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. कई मुद्दों पर होने वाले लड़ाई-झगड़े और विवाद शो की पॉपुलैरिटी की यूएसपी होते हैं. पर्दे पर क्या कुछ घटित होता है, वह ऑडियंस ने शो के दौरान खूब देखा है.
पर्दे के पीछे की कहानी तो और भी चौंकाने वाली होती है, जिसके बारे में कंटेस्टेंट्स और प्रोडक्शन हाउस से जुड़ी टीम के अलावा शायद ही कोई जानता हो. पिछले सीजंस के कंटेस्टेंट्स और प्रोडक्शन हाउस से जुड़े लोगों ने बताए शॉकिंग फैक्ट्स.
फैक्ट नं.1: कंटेस्टेंट्स बाथरूम में हो जाते हैं इंटिमेट
कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स ने नाम न छापने की शर्त पर खुलासा किया कि चप्पे-चप्पे पर कैमरे की निगरानी में रहने वाले 'बिग बॉस' के घर के अंदर कंटेस्टेंट्स सेक्स करते हैं. वे यह काम बाथरूम में करते हैं, जहां कोई कैमरा नहीं लगा होता.
चूंकि बाथरूम में माइक्रो माइक्स फिट रहते हैं, इसलिए कंटेस्टेंट्स नल चालू कर देते हैं. ताकि उनकी आवाज बाहर न जाए.
