कलर्स का रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों सुर्खियों में है. जहां एक तरफ शो में लव ट्रैक शुरु होता जा रहा है तो वहीं घर के सदस्यों की लड़ाई भी बढ़ गई है. इसी बीच वीकेंड के वार में टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) की क्लास लगते हुए नजर आने वाली है, जो कि और कोई नहीं बल्कि इमली एक्ट्रेस सुंबुल खान के पिता (Sumbul Fathar) होंगे. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...

सलमान ने खोली टीना की पोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) ने सुम्बुल तौकीर खान को टीना दत्ता की शालीन और उनके रिश्ते पर की गई बातें बताते दिख रहे हैं. दरअसल, हाल ही में टीना दत्ता ने सुंबुल के लिए शालीन से कहा था कि 'सुम्बुल (Sumbul Touqeer Khan) तुमको पसंद करती है. प्यार, इश्क, जुनून सबको दिखता है. सिर्फ मुझ अकेली को नहीं.' इसी के साथ ही वह घरवालों के पास जाकर सुंबुल के एकतरफा प्यार की बात भी कहती नजर आ चुकी हैं.

टीना दत्ता पर बरसे सुम्बुल के पिता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arylie _sumaan (@farheennaaz06)

सलमान के टीना की पोल खोलने के बाद स्टेज पर सुम्बुल के पिता अपनी बेटी को सच का सामना करवाते दिख रहे हैं. वहीं टीना को फटकार लगाते हुए कह रहे हैं कि मुझे लगा था कि आप एक बड़ी बहन की तरह उसको संभालोगी. लेकिन आपने क्या किया. आपने तो पहले शालीन को उकसाया. और फिर उस कहानी को लेकर पूरे घर में एक-एक बंदे को बताया. इसके बाद बेटी को नसीहत देते हुए कहा- सुम्बुल, देख लो दुनिया कैसी है बेटा. जो दिखता है, वो होता नहीं है. तुम जितनी साफ दिल की हो ना, उससे मैं डर गया हूं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...