साल 2020 में जहां कई सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा तो वहीं कई सितारों के परिवारों को दुख झेलना पड़ा. इसी बीच टीवी के पौपुलर कॉमेडियन राजीव निगम के परिवार को भी इन दिनों दुखों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, जहां बीते दिनों कौमेडियन राजीव निगम के पिता का निधन हुआ था तो वहीं अब उनके बर्थडे के दिन बेटे का निधन हो गया है, जिसके कारण वह सदमे में हैं. वहीं सोशलमीडिया पर उन्होंने बेटे के निधन से दुखी होकर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है. आइए आपको दिखाते हैं कौमेडियन राजीव का पोस्ट....

जन्मदिन पर सुनाई दुखद खबर

कौमेडियन राजीव निगम 8 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें बेटे के निधन की खबर मिल गई, जिसके बाद सोशलमीडिया के जरिए अपने दुख को जाहिर करते हुए बेटे देवराज के साथ एक फोटो पोस्ट किया. साथ ही लिखा, 'जन्मदिन पर कैसा सरप्राइज गिफ्ट है. मेरा बेटा देवराज आज मुझे छोड़ के चला गया, बिना बर्थडे केक काटे. पगले ऐसा गिफ्ट कोई देता है?'

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...