सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) जहां टीआरपी में नए-नए रिकौर्ड बना रही है तो दूसरी तरफ मेकर्स शो में नए ट्विस्ट लाकर फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं. ट्रैक की बात करें तो वनराज की जिंदगी में काव्या जहां जगह बनाती जा रही है तो वहीं अनुपमा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रही है. लेकिन अब शो में काव्या, अनुपमा के खिलाफ चालें चलने वाली है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे..

मां को सपोर्ट करता है समर

अब तक आपने देखा कि समर अपनी मां अनुपमा को अपने पैरों पर खड़े होने के लिए ऑनलाइन डांस क्लास के लिए मनाता नजर आता है, जिसके बाद अनुपमा  डांस प्रैक्टिस करती हुई भी नजर आती है. हालांकि अनुपमा के डांस करने के खिलाफ वनराज उसके घूंघरू तोड़ देता है. लेकिन इस बात से अनुपमा का हौसला नही टूटता औऱ वह वनराज को तगड़ा जवाब देते हुए हार ना मानने का वादा करती नजर आती है.

 

View this post on Instagram

 

Nadani and Anupama Dance 💃💃💃💃 @rupaliganguly @anagha_bhosale @paras_kalnawat #anupamaa #anupamaa #anupamaa #anupamaa

A post shared by DIVYA (@lovemylife_divya) on


ये भी पढ़ें- अनुपमा: क्या वनराज की वजह से इस शख्स को खो देगी अनुपमा? 

काव्या बनाती है ये प्लान

अनुपमा के कारण गुस्से में वनराज, काव्या से मिलने उसके घर जाता है और उससे कहता है कि वो अनुपमा से परेशान हो चुका है और उसके कारण उसकी जिंदगी खराब हो रही है, जिसके बाद काव्या प्लान बनाते हुए वनराज से कहती है कि इससे बचने का एक ही उपाय है कि तुम अपने घरवालों को हमारे रिश्ते के बारे में बता दो, जिसके बाद उसे अनुपमा को झेलना नहीं पड़ेगा.

नंदिनी और अनुपमा को डांस करता देख बाबूजी खुश हो जाते है और अनुपमा से कहते है कि तुम्हारे और वनराज के बीच क्या चल रहा है. हालांकि काव्या की बात सुनकर वनराज सच बताने के लिए तैयार हो जाता है. हालांकि इसी बीच बापुजी को वनराज और काव्या के रिश्ते का सच पता चल जाएगा, जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक और जाएगा. लेकिन इन सबमें भी वनराज अनुपमा को ही जिम्मेदार मानता हुआ दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ के सुधांशु पांडे को करवा चौथ पर मजाक करना पड़ा भारी, लोगों ने पूछे कई सवाल

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...