कलर्स चैनल का हिट टीवी शो 'बिग बॉस' लौट रहा है. इस बार नए मसाले के साथ है और आम लोगों को भी इसमें तवज्जो दी गई है. इस बार सेलिब्रिटी लोगों से निबटने के लिए आम लोगों को चुना गया है.

चैनल ने 13 लोगों को शॉर्ट लिस्ट किया है और इनमें से आठ लोग सेलिब्रिटीज के साथ मुकाबला करते नजर आएंगे. कई महीने तक चली प्रक्रिया के बाद इन लोगों को फाइनल किया गया है. इन लोगों को देश के अलग-अलग हिस्सों से चुना गया है.

इनमें इनवेस्टमेंट बैंकर्स से लेकर बिजनेसमैन, उद्यमी से लेकर कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स और टीचर और स्टुडेंट्स भी शामिल हैं. हर कोई अपने में कुछ अलग है. आइए हम बताते हैं ये लोग कौन हैं.

काजोल त्यागी

उनकी उम्र 23 साल है और वह एक्टर हैं. वे मुंबई की रहने वाली है और कश्मीर से उनकी जड़ें जुड़ी हैं. उन्हें डांस और रिलेक्स करना पसंद है. नींद की दीवानगी हो तो बिग बॉस के घर में दिक्कत आनी तय है.

रुचिका सिंह

फिल्मों की शौकीन हैं और पार्टी उनकी लाइफ है. 39 साल की रुचिका को पढ़ना और घूमना अच्छा लगता है. यानी ड्रामा मनोरंजक रहने वाला है.

प्रियंका जग्गा

32 साल दिल्ली की कुड़ी है प्रियंका मार्केटिंग रिक्रूटर है  और बैडमिंटन की शौकीन हैं. घूमना उन्हें बहुत मजेदार लगता है.

लोकेश कुमारी शर्मा

लोकेश कुमारी शर्मा फूडी हैं, 25 साल उनकी उम्र है, और वह स्टुडेंट् है. दिल्ली की रहने वाली हैं. डांस, ट्रैवल, सिंगिंग उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा.

नितिभा कौल

दिल्ली की 23 साल की नितिभा एकाउंट स्ट्रेटजिस्ट हैं. डांसिंग, म्यूजिक, रीडिगं, सिंगिंग और स्विमिंग में उनकी दिलचस्पी है. यानी घर के पुरुषों को सावधान रहना होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...