सीरियल इमली (Imlie) की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि मेकर्स की ये कोशिश नाकाम होती नजर आ रही है. दरअसल, सीरियल में इन दिनों चल रहे ट्रैक से फैंस परेशान हो गए हैं और मेकर्स की सोशलमीडिया पर क्लास लगाते दिख रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर....
ज्योति के कारण इमली-आर्यन का टूटा दिल
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि ज्योति की चाल के तहत डौक्टर इमली के कभी मां ना बन पाने की बात कहती है, जिसके चलते इमली टूट जाती है. हालांकि आर्यन और अर्पिता उसे खुश रखने की कोशिश करते हैं. वहीं नीला अपना प्लान बनाते हुए नर्मदा को इमली के खिलाफ भड़काती हुई नजर आती है, जिसके चलते वह इमली को प्रैग्नेंसी के लिए बाबा के पास जाने की बात कहती है.
ट्रैक देख परेशान हुए फैंस
View this post on Instagram
