स्टार प्लस के सीरियल्स इन दिनों TRP चार्ट में कमाल कर रहे हैं, जिनमें ‘अनुपमा’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल शामिल है. लेकिन इसी बीच खबर है कि ‘अनुपमा’ के बाद अब ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लीड एक्टर नील भट्ट को कोरोना हो गया है. वहीं इसका असर शो के ट्रैक पर पड़ता हुआ दिखने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

शो की रोकी गई शूटिंग

दरअसल, टीआरपी टॉप 5 में जगह बनाने वाले एक्टर नील भट्ट को कोरोना संक्रमित पाए गए खबरों की मानें तो 11 मार्च की दोपहर को उनके कोरोना टेस्ट के नतीजे पॉजिटिव आने के बाद प्रोडक्शन ने शूट रोक दिया है. वहीं, शो के निर्माता ने इस बात की पुष्टि भी की है. दरअसल, होली के सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान नील को कुछ लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद शूटिंग को तुरंत रोक दिया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India Wale Serial (@indiaserial_31)

ये भी पढ़ें- वनराज के खिलाफ जाकर नंदिनी से शादी करेगा समर! क्या करेगी अनुपमा

को एक्ट्रेस संग हुई थी सगाई

‘गुम है किसी के प्यार में’ में आईपीएस ऑफिसर विराट चव्हाण का किरदार निभा रहे एक्टर नील भट्ट ने बीते दिनों को स्टार ऐश्वर्या संग रोका किया था, जिसकी फोटोज दोनों ने फैंस संग शेयर की थी. वहीं इस फोटो को शेयर करते हुए नील ने लिखा था, ‘साथ में किए पागलपन से लेकर मस्ती और फिर हमारे बीच प्यार हो गया. अब हम जिंदगीभर के लिए एक हो गए.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sairat ❤️🤍 (@ghkpmi)

सीरियल की कहानी में आएगा धमाकेदार मोड़

‘गुम है किसी के प्यार में’ Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं. दरअसल, सई और विराट (Virat) की जिंदगी में एक लेटर के कारण गलतफहमियां बढ़ती ही जा रही है. वहीं सई , पुलकित और देवयानी की शादी को भी सपोर्ट करती नजर आ रही है. लेकिन पाखी के कारण अब विराट भी सई के खिलाफ हो गया है. आने वाले एपिसोड में विराट, सई पर बंदूक तान देगा.

ये भी पढ़ें- ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा 2‘  एक्ट्रेस पूजा गौर को आखिर क्यों लेनी पड़ी अपनी मां की मदद

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...