छोटे पर्दे से अभिनय कैरियर में कदम रखने वाले गुरमीत चौधरी का बचपन जबलपुर और चेन्नई में बिता है उन्हें हमेशा से कुछ अलग काम करने की इच्छा थी, जिसमें साथ दिया उसके माता-पिता ने. गुरमीत ने टीवी, फिल्म, वीडियो एल्बम आदि सभी में काम किया है. अभिनय के अलवा गुरमीत ने कई रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया है. उन्हें हमेशा नयी स्क्रिप्ट और कहानी का इंतज़ार रहता है. इस लॉकडाउन में वे घर पर अपनी पत्नी और माँ के साथ है और उनके द्वारा बनाये गए सभी व्यंजन का लुत्फ़ उठा रहे है. हालांकि ये कठिन घड़ी है, लेकिन इससे निकलकर कुछ अच्छा करने की इच्छा रखते है. उनसे बात हुई पेश है खास अंश.

सवाल-इनदिनों आपकी दिनचर्या क्या है?

व्यस्त दिनों में घर पर समय बिता नहीं पाता, इसलिए अभी घरवालों को समय दे रहा हूं. कुछ किताबे पढ़ना और वर्क आउट कर रहा हूं. इसके अलावा मेरी पत्नी देबिना और माँ यू ट्यूब पर कुछ-कुछ देखकर बना रही है और मैं बड़े चाव से खा रहा हूं.

ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor के निधन की खबर बहन रिद्धिमा को बताते वक्त रोने लगे थे रणबीर कपूर

सवाल-लॉक डाउन के बाद देश में किस तरह के बदलाव को महसूस कर रहे है? इंडस्ट्री कैसे बदलेगी?

लॉक डाउन के बाद बहुत सारी बातें बदल जाएगी और इस दिशा में शायद निर्माता, निर्देशक सभी सोच रहे है और कुछ अच्छा निकलकर अवश्य आएगा. काम जरुरी है, लेकिन इसके साथ-साथ सावधानियां भी बनाये रखने की आवश्यकता है. ये केवल हमारे देश में ही नहीं पूरे विश्व में ये बदलाव देखा जायेगा. मैंने अक्सर जापानी, कोरियन सीरीज और फिल्मों में एक्टर्स को मास्क पहनकर अभिनय करते देखा है. यहाँ भी वैसी ही कुछ सूरत होगी. जब तक कोरोना वायरस का वैक्सीन नहीं बनता, लव सीन्स में पहले की फिल्मों की तरह फूलों और कोयल की आवाज से ही काम चलाना पड़ेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...