पिछले साल करण जौहर की 50वीं बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद से रितिक रोशन और सबा आजाद बॉलीवुड के जाने-माने कपल बन गए हैं और उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है. उन्हें कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक साथ देखा गया है, और सबा ने कई मौकों पर ऋतिक के बच्चों, रेहान और हृदय रोशन के साथ भी दोस्ती की है. हाल ही में इस जोड़े को ऋतिक के बेटों के साथ मुंबई में डिनर आउटिंग पर देखा गया था.

रितिक रोशन-सबा आजाद को उनके बेटों के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुए

ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद और अपने बेटों रिहान और ऋदान के साथ शुक्रवार, 1 सितंबर को मुंबई के एक आलीशान रेस्तरां के बाहर फोटो खिंचवाते दिखे. उन्हें अपनी कार से बाहर निकलते और डिनर के लिए अंदर जाते देखा गया. रितिक सफेद टी-शर्ट, बेज पैंट और सफेद स्नीकर्स में स्टाइलिश दिखे, जबकि सबा सफेद जूते के साथ एक्वा रंग की पोशाक में प्यारी लग रही थीं. उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और सफेद हैंडबैग कैरी किया हुआ था. रितिक के बेटे कैजुअल ड्रेस में रिलैक्स नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

ऋतिक के दो बेटे उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान के 

आपको बता दें, रेहान और ऋदान ऋतिक की सुजैन खान से पिछली शादी से उनके बेटे हैं, और वे अपने पिता के साथ एक मजबूत बंधन शेयर करते हैं. शादी के 14 साल बाद 2014 में तलाक के बावजूद, ऋतिक और सुज़ैन ने अच्छा संबंध बनाए रखा है और लगातार एक-दूसरे के लिए अपना सपोर्ट व्यक्त करते रहते है. इसके अलावा, सुजैन ने सोशल मीडिया पर कई मौकों पर खुलेआम सबा के लिए अपनी सराहना जाहिर की है और उनके रिश्ते को प्रोत्साहित किया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...