फरहा खान की सुपरहिट फिल्म ‘मैं हूं न’ में शाहरुख खान के छोटे भाई की भूमिका निभाकर चर्चा में आये अभिनेता जायेद खान ने फिल्मों में सफलता के लिए काफी संघर्ष किया, पर उन्हें इसका स्वाद चखने को नहीं मिला. संजय खान के बेटे, फिरोज खान के भतीजे, फरदीन के भाई होने की वजह से उन्हें फिल्में तो मिली, पर वे किसी में कामयाब नहीं हो सकें. इतना ही नहीं उन्होंने ‘दस’, ‘युवराज’, ‘ब्लू’ और तेज’ जैसी फिल्मों में हिट सितारों सलमान खान, अजय देवगन, संजय दत्त, अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं के साथ भी काम किया, पर वे किसी भी रूप में दर्शकों तक अपने छाप छोड़ने में असमर्थ रहे.

14 साल के उनके इस कैरियर में वे एक हिट फिल्म के लिए तरसते रहे. आज इसे वे अपनी गलती मानते है, क्योंकि तब उन्हें लगा था कि कोई भी फिल्म चलती है. शायद स्टार किड्स होना उन पर हावी था. अभी वे सोनी टीवी पर धारावाहिक ‘हासिल’ में बिजनेस मैन रणवीर रायचंद की भूमिका निभाकर डेब्यू कर रहे हैं. वे खुश इस बात से हैं कि देर से ही सही, पर उन्हें टीवी पर एक अच्छा प्रोजेक्ट मिला है. उनके हिसाब से आज सारे बड़े-बड़े कलाकार टीवी पर काम कर रहे हैं, क्योंकि टीवी की लोकप्रियता अधिक है और वे इसके माध्यम का सहारा लेकर एक बार फिर आम लोगों के दिलों में उतरने की कोशिश कर रहे हैं.

टीवी पर अभिनय करने की वजह के बारें में पूछे जाने पर जायेद कहते हैं कि मैंने एक रिस्क लिया है और लाइफ में मैंने कई रिस्क लिये हैं. ये जरूरी भी है. रिस्क लेने से ही कभी रिवॉर्ड मिलता है तो कभी नहीं. मुझे टीवी करने की कोई इच्छा नहीं थी, पर इसके निर्माता, निर्देशक के कहने पर मैंने इसे देखा और पाया कि ये टीवी होने पर भी इसके दृश्य फिल्मों की तरह ही बड़े पैमाने पर फिल्माए जा रहे हैं. साथ ही एक नियत समय पर कहानी अंजाम तक पहुंचेगी. जो बहुत अच्छा लगा. इतना ही नहीं मैंने उनसे वादा करवाया है कि जो आपने अभी मुझे कहानी कही है, अंत तक वैसी ही रहेगी, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. वे राजी हुए और मैंने हां की. मैं खुश हूं कि मुझे इसमें काम करने और दर्शकों से जुड़ने का मौका मिला है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...