धारावाहिक ‘पिया अलबेला’ से चर्चा में आने वाले टीवी एक्टर अक्षय म्हात्रे एक मॉडल भी है. उन्हें हर नयी चुनौती पसंद है और हर नया चरित्र उन्हें आकर्षित करता है. सोनी टीवी पर ‘इंडिया वाली मां’ में अक्षय मुख्य भूमिका निभा रहे है. स्वभाव से विनम्र अक्षय से बात हुई पेश है कुछ अंश, 

सवाल-इस शो को करने की खास वजह क्या है?

 कहानी हर भारतीय दर्शक को छू लेनेवाली है. कहानी हर दूसरे भारतीय दर्शक की मां को रिप्रेजेंट करती  है. मेरा रोहन किरदार मुझे बहुत अच्छा लगा. बहुत रिलेवेंट सा लगा ,जब किरदार के इर्द गिर्द कहानी घूमती है , किरदारअगर मध्यवर्ती किरदार हो तो कोई गुंजाइश ही नहीं बचती कि उसे करने में कोई हिचकिचाट हो.इसके अलावा इस शो की ऑफर वर्ष 2019 में आयी थी. लॉक डाउन के कारण शो शुरू होते होते 2020 का सितम्बर महीना हो गया. मेरी जगह कोई और होता तो वो भी इस किरदार को राजी ख़ुशी कर लेता.

सवाल-आपके अभिनय का सफर पिछले 2-3 वर्षों से शुरू हुआ है , ऐसे में मुख्य भूमिका का मिलना कितना मुश्किल था?

 पिछले कई वर्षों से फिल्म्स वेब सीरीज या टीवी शोज में रोल मिलने का एक मात्र जरिया रहा है. इस शो के लिए ऑडिशन देने एक हज़ार से अधिक युवक आये थे, जिन्होंने ऑडिशन दिया, लेकिन  मैं शॉर्ट लिस्टेड हुआ और फाइनली लास्ट राउंड तक पहुँच गया.  इस शो के किरदारों में सबसे पहली मेरी कास्टिंग हुई थी. पहले ऐसा तय हुआ था कि इस शो की पूरी शूटिंग विदेश में होगी, क्योंकि  शो का टायटल 'इंडिया वाली मां’ है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया तहसनहस हुई और फिर जाकर यह निर्णय लेना पड़ा कि शो की शूटिंग यही पर किया जा रहा है. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...