बीते दिनों कोरोनावायरस लौकडाउन के चलते जहां कई सीरियल्स बंद हो गए तो कुछ सीरियल्स ने शो छोडने का फैसला किया था. इसी बीच टीवी के पौपुलर कौमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी कई फेरबदल देखने को मिले. इसके बावजूद शो ने 3000 एपिसोड पूरा कर लिए हैं, जिसके चलते शो के सितारे जहां जश्न मनाते नजर आए तो वहीं इमोशनल होते हुए भी नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं कुछ खास फोटोज...
जेठालाल हुए इमोशनल
तारक मेहता के सितारों ने 3000 एपिसोड पूरे होने की खुशी में जमकर जश्न मनाया. वहीं इस खास मौके पर जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी इमोशनल नजर आए. दरअसल, दिलीप जोशी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए शो से जुड़ी कुछ यादें शेयर करते हुए लिखा, ‘इन सबकी शुरुआत तारक भाई के आईकॉनिक कैरेक्टर ‘दुनिया ने उंधा चश्मा’ से ही हुई थी. यह कहानी चित्रलेखा में छपती थी. यह कार्टून जेठालाल का है, जिसके साथ मैं बड़ा हुआ हूं. धन्यवाद तारक भाई. आप बहुत याद आते हैं. आपकी हंसी हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देती है.’ इसी के साथ शो के निर्माता और पूरी टीम को धन्यावाद भी किया.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी