जब से चाय वाला प्रधानमंत्री बन गया है तब से सारे चाय वालों के नखरे बढ़ गए हैं. भले ही वह असली चाय वाले हो, या कपिल शर्मा कौमेडी शो में चंदू चाय वाला ही क्यों ना हो. द कपिल शर्मा शो से प्रसिद्धि पाने वाले चंदू चाय वाला अर्थात चंदन प्रभाकर को बिग बौस 18 में बतौर प्रतियोगी भाग लेने का औफर मिला. लेकिन यह औफर चंदन प्रभाकर ने ठुकरा दिया क्योंकि चंदन प्रभाकर के अनुसार बिग बौस में बहुत लड़ाई झगड़ा और बेइज्जती होती है.

इसके अलावा कई सारे कमरे के बीच महीनों तक रहना पड़ता है .जो उनके बस की बात नहीं है. चंदन के अनुसार बिग बौस शो उनके टाइप का नहीं है. इसलिए शो में जाने से उन्होंने इनकार कर दिया. गौरतलब है फिलहाल कपिल शर्मा शो ओटीटी प्लेटफौर्म की शोभा बढ़ा रहा है और जल्द ही इसका दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आने वाला है . लेकिन कपिल के दोनों सीजन में चंदन प्रभाकर नजारत है . बावजूद इसके चंदन प्रभाकर ने बिग बौस में जाने से इनकार कर दिया.

बहरहाल बिग बौस 18 की शूटिंग शुरू हो चुकी है . यह शो 5 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर शुरू होने वाला है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...