टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है. वहीं हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो ने फैंस को चौंका दिया था. वहीं अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड भी खूब धमाकेदार होने वाला है. दरअसल, काव्या, अनुपमा को नीचा दिखाने की कोशिश करती नजर आने वाली है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. आइए आपको दिखाते हैं काव्या का नया प्लान…

अनुपमा से पैर दबवाएगी काव्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

अपकमिंग एपिसोड में काव्या, अनुपमा से बदला लेती हुई नजर आएगी. दरअसल, काव्या अनुपमा को नीचा दिखाने के लिए उससे अपने पैर पर मलहम और दबाने के लिए कहेगी. हालांकि अनुपमा, काव्या के पैर दबाएगी. लेकिन काव्या चुपके से उसकी एक फोटो खींच लेगी. वहीं अनुपमा भी करारा जवाब देते हुए कहेगी कि अब उसे किसी चीज की जरुरत नही है. उसके पास पैर दबाते हुए फोटो है, जिससे उसका सारा दर्द भाग जाएगा.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार में फूट डालेगी ‘काव्या’, ‘अनुपमा’ के खिलाफ होगी ‘किंजल’

अनुपमा को चिढ़ाने का काम करती है काव्या

अब तक आपने देखा कि वट-सावित्री की पूजा के लिए शाह परिवार और काव्या (Madalsha Sharma) काफी एक्साइटेड है. इसी के साथ वह पूरी परिवार के सामने अनुपमा को ताना मारने का एक भी मौका नही छोड़ रही है. दरअसल, काव्या, अनुपमा से वट-सावित्री की बात करके उसे जलाते हुए नजर आती है. हालांकि अनुपमा ही काव्या की पूजा में होने वाले अपशकुन को रोकने में मदद करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

वनराज करेगा अनुपमा को याद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

दूसरी ओर वनराज, अनुपमा की तरफ खींचा चला जा रहा है. काव्या के बर्ताव को देखकर वह बार-बार अनुपमा के साथ उसकी पुरानी बाते याद करता हुआ नजर आता है, जिसके चलते काव्या और वनराज के बीच कई बार झगड़ा भी देखने को मिलता है. वहीं अनुपमा के बच्चे काव्या को हिदायत देते नजर आते हैं. दरअसल, वट-सावित्री की पूजा से पहले काव्या अनुपमा के बच्चों पर उनकी छोटी मां होने के चलते अपना हुकूम चलाने की कोशिश करती है. लेकिन काव्या की बातों को सुनकर तोषु, समर, किंजल और पाखी हंसते हैं, जिसे देखकर काव्या का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है. इसी के साथ पाखी और समर काव्या से कहेंगे कि वो वनराज के साथ कम आवाज में लड़ा करें क्योंकि आवाज पूरे घर को सुनाई देती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama (@anup.ama242)

ये भी पढ़ें- Anupamaa की सौतन और नंदिनी पर आया समर को गुस्सा! वायरल हुआ Funny Video

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...