हर रोज की वही एक सी जिंदगी और बोरियत के बीच जीवन में कॉमेडी शोज हंसी के साथ-साथ सुकून के कुछ पल भी लाते हैं.
इन दिनों हर चैनल पर इनकी धूम मची हुई है. तो आइए, छोटे पर्दे के कुछ पाप्युलर कॉमेडियन्स की कही-अनकही बातों को जानने की कोशिश करते हैं.
कपिल शर्मा
कई बार मीडिया से बात करते हुए कपिल ने अपने जीवन से चुड़ी कई सारी बातें शेयर की हैं. यहां हम आपके लिए, उनके द्वारा कही गई ऐसी ही कुछ बातें और पुराने इंटरव्यूज के कुछ अंश लेकर आए हैं.
कपिल कहते है कि कई बार न चाहते हुए भी आपको अपने आत्मसम्मान के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है और मैंने भी यही किया. मुझे कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो खत्म होने की खुशी हुई थी, क्योंकि तभी मुझे ‘द कपिल शर्मा शो’ में नया करने का मौका मिला. तब मैंने बिना ब्रेक के शो के लिए दिन-रात मेहनत की. हमने एक अलग तरह का शो बनाया और दर्शकों का इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
मैंने अपने जीवन में अनगिनत उतार-चढ़ाव देखे, पर कभी हारा नहीं. फिर चाहे, वो पिता की बीमारी व देहांत हो, अपनी पहचान बनाने का संघर्ष हो या आज इसे बरकरार रखने की कोशिश ही क्यों न हो.
कपिल आगे कहते हैं कि मैं अपने शो में नरेंद्र मोदीजी को बुलाने का बहुत इच्छुक हूं. एक बार मैंने एलेन के शो में अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा को देखा था, जो बहुत मजेदार था. हमारे यहां भी शो में नेताओं को बुलाना चाहिए, इससे दर्शकों को उन्हें करीब से जानने का मौका मिलेगा. यदि मोदीजी मेरे शो पर आते हैं, तो हम राजनीति की बजाय अन्य विषयों पर उनसे बात करेंगे. खासतौर पर यह जानने की कोशिश करेंगे कि कैसे एक छोटे से शहर का शख्स लंबा सफर तय करते हुए, हमारे देश का प्रधानमंत्री बन गया, ये एक दिलचस्प व प्रेरणादायक कहानी होगी.
शो में मैं और मेरी टीम अक्सर अलग-अलग फील्ड से लोगों को लेकर सरप्राइजेस देने की कोशिश करते रहते हैं, जो सभी को पसंद भी आता है.
शायद आप ये बात नहीं जानते होंगे कि कपिल के पिता पुलिस डिपार्टमेंट में हेड कॉन्स्टेबल थे. फरवरी साल 2013 में कपिल शर्मा फोर्ब्स इंडिया मैगजीन में शीर्ष 100 सेलिब्रिटीज के बीच में चुने गए थे और वे उस लिस्ट में 96वें स्थान पर थे.
कपिल को जानवरों से खास लगाव है. इन्होंने पुलिस के रिटायर्ड डॉगी ‘जंजीर’ को गोद भी लिया हुआ है. कपिल के साथ विवादों का सिलसिला भी कुछ कम नहीं रहा है. कभी बीएमसी ऑफिसर द्वारा उनसे रिश्वत मांगने के मुद्दे को लेकर, तो कभी उनके घर पर गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन को लेकर. उस पर ओम पुरी का उन पर पाकिस्तानी कलाकारों की नकल करने का कटाक्ष. यानि आरोप-प्रत्यारोप की उनके जीवन में भी लंबी फेहरिस्त है. लेकिन इन सबसे परे इस सच्चाई को नहीं नकारा जा सकता कि उनका शो जबरदस्त हिट है.ट
भारती सिंह
भारती ने एक दफा मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सात साल पहले जब वे मुंबई आई थी, तब वे इस बात से नफरत करती थीं कि उनका वजन अधिक है, पर यही बात उनके लिए वरदान साबित हुई. आगे वे कहती हैं कि उन्होंने कभी भी वजन घटाने के बारे में नहीं सोचा.
कपिल शर्मा से उनके कॉमपटीशन को लेकर उनका कहने है कि जहां तक कपिल से मुकाबले की बात है, तो मैं एक बात स्पष्ट करना चाहती हूं कि कपिल से मेरा कोई मुकाबला नहीं है.
भारती ने ये भी बताया कि उनके पिता नेपाल के थे. जब वे दो साल की थी, तब उनका देहांत हो गया था. अपनी रियल लाइफ में भी वे बहुत बोलती हैं. ऐसे में उनकी ख्वाहिश थी कि उनका जीवनसाथी उनकी बातों को धैर्य के साथ सुनें.
वे कहती हैं कि आज सफल होने के बावजूद मैं नहीं बदली हूं. आज भी मुझे अपनी सहेलियां, टीचर्स, गोलगप्पे व आम पापड़वाला सभी याद हैं. उन सभी से मिलने की इच्छा है, पर मेरी सफलता ने मेरी आजादी छीन ली है. मैं जब कुछ नहीं थी, तब भी हंसती थी और आज भी हंसती व खुश रहती हूं. ज़िंदगी के संघर्ष के हर दौर में मैंने खुशी का साथ कभी नहीं छोड़ा.
सुदेश लहरी
अधिकतर पंजाबी फिल्में व कॉमेडी शोज करने वाले सुदेश ने द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज से अपने कॉमेडी करियर की शुरुआत की थी. लेकिन सही मायने में उन्हें पहचान कॉमेडी सर्कस व कॉमेडी क्लासेस से मिली.
सुदेश देश की यंग जेनरेशन से ख़ुद को नशे में न झोंकने की गुजारिश करते हैं.
कृष्णा अभिषेक
कृष्णा मीडिया से बात करते हुए कहते हैं कि माना कि मेरे शो को उतनी अच्छी ओपनिंग नहीं मिली थी, पर मैं अपने शो को आगे बढ़ाने के लिए और भी अधिक मेहनत करूंगा. मैं इस बात से इंकार नहीं कर सकता कि कपिल का शो हमें अच्छी टक्कर दे रहा है. मुझे लगता है कि कपिल भी इस टक्कर को एंजॉय कर रहे हैं.
हमारे आपसी कॉम्प्टीशन की वजह से हम अच्छा करने की कोशिश कर रहे हैं, जो दोनों शोज के लिए फायदेमंद है. कृष्णा टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी एक्टिव रहना चाहते हैं. वैसे फिल्म हाउसफुल 3 में वे अक्षय कुमार व अभिषेक बच्चन के साथ कॉमेडी करता नजर आ चुके हैं. इसके अलावा भी वे बॉलावुड की कुछ फिल्मों में नजर आए हैं.