ज़ी टीवी का लोकप्रिय फिक्शन शो, कुमकुम भाग्य अपने आकर्षक कथानक और अभि (शब्बीर अहलूवालिया), प्रज्ञा (सृति झा), रिया (पूजा बनर्जी), रणबीर (कृष्णा कौल) और प्राची (मुग्धा चापेकर) जैसे कैरेक्टर्स के साथ दर्शकों का पसंदीदा रहा है. अभि और प्रज्ञा की प्रेम कहानी ने दर्शकों का छह साल तक मनोरंजन किया है और हाल ही में उनके शादी के सीक्वेन्स ने सभी को एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. हालांकि, ऐसा लगता है कि शो के फैंस को एक बड़ा झटका लगनेवाला है.

दरअसल, अभि को शो में आने वाले मोड़ पर गोली मार दी जाएगी और वह एक चट्टान से गिरते हुए दिखाई देगा. इस टीवी के सुपरस्टार के प्रशंसकों को यह जानकर खुशी होगी कि उनके पसंदीदा शब्बीर ने अपनी मौत के सीक्वेन्स के लिए एक साहसी स्टंट पूरी एलान के साथ किया!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ZEE TV (@zeetv)

ये भी पढ़ें- काव्या से शादी करेगा वनराज तो अनुपमा लेगी ये फैसला

अपकमिंग एपिसोड में, हम गुंडों को अभि और प्रज्ञा का पीछा करते हुए देखेंगे, वे उनसे बच तो जाएंगे लेकिन बदमाशों की गाड़ी इन दोनों की गाड़ी से टकरायेगी और ये नवदांपत्य बेहोश हो जाएंगे. होश में आने के बाद, वे भागने की कोशिश करेंगे, लेकिन अभि को गोली लग जाएगी, जिसके बाद वह एक चट्टान से गिर जाएगा. यह डेयरडेविल स्टंट शब्बीर ने खुद किया. हां, शॉट के लिए ऊंचाई से कूदने के दौरान उनके पास सुरक्षा के साधन थे, लेकिन उन्होंने स्टंट को जिस तरह से पूरा किया वह उल्लेखनीय है. ये अनुभवी अभिनेता ये स्टंट करते हुए बिलकुल शांत थे और पहले ही टेक में उन्होंने सही शॉट दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...