टीवी की दुनिया में साल 2020 में कई घटनाओं ने जहां लोगों को निराश किया तो वहीं कुछ खुशखबरी ने फैंस का दिल जीत लिया. इस साल कई सेलेब्स ने अपने माता-पिता बनने की खुशी को जाहिर किया है, जिनमें करीना कपूर, अनुष्का शर्मा जैसे सितारे शामिल हैं. वहीं अब इस लिस्ट में एक और टीवी सितारे का नाम शामिल होने जा रहा है, जो शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहा है. दरअसल, लॉकडाउन की लव स्टोरी सीरियल के एक्‍टर मोहित मलिक जल्द ही पापा बनने वाले हैं.

10 साल बाद बनेंगे माता-पिता

नया साल की शुरुआत होने से पहले ही एक्टर मोहित मलिक और अदिति ने फैंस को खुश कर दिया है. दरअसल, शादी के 10 साल बाद ये कपल अगले साल 2021 के मई महीने में पैरेंट्स बनने वाला है. वहीं इस खुशी की खबर से जहां फैंस खुश हैं तो वहीं मोहित इन दिनों सातवें आसमान पर हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...