स्टार प्लस के सीरियल इमली में इन दिनों काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिसके चलते शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. दो बहनें बनी सौतन की कहानी दर्शकों का दिल जीत रही है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है, जिससे मालिनी(Mayuri Deshmukh), इमली (Sumbul Touqeer Khan) को बेइज्जत करती नजर आएगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे...

इमली को मिली इंटर्नशिप

अब तक आपने देखा कि इमली की इंटर्नशिप रुकवाने के लिए मालिनी नई चाले चलती है. लेकिन इमली (Sumbul Touqeer Khan) हार नहीं मानती है. हालांकि मालिनी पूरी कोशिश करती है कि आदित्य के ऑफिस में इमली को इंटर्नशिप करने से रोक पाए. इसी के चलते वह इमली का फौर्म फाड़ देगी. लेकिन इमली फटे हुए फॉर्म को जोड़कर भर देगी, जिसके कारण उसे आदित्य के साथ काम करने के लिए एक महीने की इंटर्नशिप मिलेगी. दूसरी तरफ मालिनी की मां अनु मीठी को बेइज्जत करती नजर आती है. हालांकि वह उसे करारा जवाब देती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...