स्टार प्लस का सीरियल इमली इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में धमाल मचा रहा है, जिसका कारण शो की कहानी में आने वाले ट्विस्ट हैं. दरअसल, आदित्य और इमली की इस कहानी में जल्द ही धमाकेदार लव ट्रायंग्ल देखने को मिलने वाला है, जिसके चलते शो की कहानी में कई नए मोड़ आएंगे. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे...

आदित्य को होता है प्यार का एहसास

अब तक आपने देखा कि इमली के पगडंडिया वापस जाने से आदित्य दिन-रात बैचेन था, जिसके कारण वह उसके पीछे-पीछे पगडंडिया जा पहुंचा है. वहीं उसे धीरे-धीरे इमली के लिए अपने प्यार का एहसास भी हो रहा है. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं की वह इमली से प्यार करता है. लेकिन आने वाले एपिसोड में आदित्य को इमली के लिए अपने प्यार का एहसास होने वाला है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा के सामने आएगा काव्या के मोलेस्टेशन के ड्रामे का सच! आएगा नया ट्विस्ट

मालिनी को पता चलेगा सच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Imlie Fanpage (@imlie.fp.ind)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जहां एक तरफ आदित्य को अपने प्यार का एहसास होगा तो वहीं मालिनी को इमली और आदित्य के रिश्ते का पूरा सच पता चल जाएगा. वहीं इसी के कारण वह एक बड़ा कदम उठाएगी. साथ ही मालिनी, इमली से नफरत करने लगेगी.

पगडंडिया जाएगी मालिनी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adilie Fan Club (@adilie_fc)

खबरों की मानें तो आने वाले दिनों में मालिनी पगडंडिया जाएगी. जहां वह आदित्य और इमली को साथ देखकर टूट जाएगी. इसी के साथ ही शो की कहानी में नए लव ट्रायंग्ल का भी आगाज होगा, जिसके बाद शो की कहानी में धमाकेदार ट्विस्ट आते नजर आएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...