सीरियल अनुपमा में छोटी अनु की एंट्री के बाद नए-नए बवाल होते दिख रहे हैं. जहां अनुपमा को लगातार वनराज और बा के ताने सुनने पड़ रहे हैं तो वहीं पाखी की अधिक के साथ दोस्ती बढ़ती जा रही है, जिसके चलते अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर पाखी अनुपमा की बेइज्जती करती दिखेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा सीरियल में आगे.

बा और वनराज के कारण परेशान हुई अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupama_x_rani (@anupama_x_rani)

अब तक आपने देखा कि किंजल के साथ अस्पताल ना जाने पर वनराज और बा अनुपमा को खरी खोटी सुनाते हैं. हालांकि बापूजी उन्हें रोकते हुए नजर आते हैं. लेकिन समर अनुपमा से कहता है कि वह अनुपमा और किंजल के लिए चिंतित है और आगे से ध्यान रखने के लिए कहता है, जिसे सुनकर अनुपमा परेशान हो जाती है और अपनी मां से बातें शेयर करती है.

पाखी का ब्रेनवॉश करेंगे बरखा-अधिक


अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज की भाभी बरखा, पाखी को अपने जाल में फंसाने के लिए महंगे और ब्रांडेड गिफ्ट देगी. वहीं कपाड़िया हाउस में पाखी ब्रांडेड ड्रेस, जूते पहनकर खुश होती दिखेगी, जिसके बाद बरखा उसे भड़काते हुए कहेगी कि अब उसकी मां एक अमीर व्यवसायी की पत्नी है और उसका खर्च उठा सकती है. बरखा और अधिक पाखी का ब्रेनवॉश करते हुए कहेंगे कि वह अपने माता-पिता अनुज से किसी भी चीज की मांग कर सकती है और अपना स्टेटस बढ़ा सकती है, जिसे सुनकर पाखी खुश हो जाएगी.

पाखी कहेगी अनुपमा को ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tv Mania (@tv_ki_duniya__)

इसके अलावा, बरखा के गिफ्ट देखकर अनुपमा कहेगी कि उन्हें गिफ्ट उतना ही लेना चाहिए जितना वह दूसरों को दे सकें.  इसलिए पाखी बरखा के महंगे गिफ्ट नहीं लेगी. लेकिन अनुपमा की बात को नजरअंदाज करते हुए पाखी पूछेगी कि अनुपमा अपनी औकात से बाहर होने के बावजूद एक महंगा हार अनुज से ले लिया था. तो वह क्यों नहीं. दूसरी तरफ, वनराज को पाखी के कॉलेज से निकलने की बात पता चलेगी. इसी के साथ अनुज, छोटी अनु के लिए एक कीमती चांदी की प्लेट सेट लाएगा, जिसे देखकर पाखी को जलन होगी और वह अनुज से पूछेगी कि क्या वह कपाड़िया के घर में रह सकती है, जिसे सुनकर अनुज चौंक जाएगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...