इन दिनों मनोरंजन जगत में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है. इसी वजह से अब सभी चैनल अपने सीरियल की कहानी की पृष्ठभूमि के अनुसार कुछ शुरूआती एपीसोड वास्तविक जगहों पर फिल्माने लगे हैं. इसी वजह से कोरोना महामारी के वक्त भी ‘स्टार प्लस’पर अतिशीघ्र प्रसारित होने वाले सीरियल ‘शौर्य और अनोखी की कहानी‘ का फिल्मांकन छोटी टीम के साथ पंजाब के पटियाला हर में किया गया.

इस सीरियल में शौर्य का किरदार निभा रहे अभिनेता करणवीर शर्मा ने कोरोना महामारी के दौरान आउटडोर में शूटिंग करने के अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए कहते हैं-‘‘यूं तो हमने इस सीरियल की शूटिंग कुछ ही दिनों पहले मुंबई में शुरू की थी,  हालांकि शुरुआती दृश्यों के कुछ सिक्वेंस को ही फिल्माया गया था, क्योंकि उन्हें वास्तविक लोकेशंस में फिल्माना आवश्यक था. ताकि दर्शकों को इसका प्रामाणिक एहसास हो सके. इसके अलावा इस सीरियल की कहानी पंजाब की पृष्ठभूमि पर है, इसलिए इसकी आउटडोर शूटिंग को पटियाला में करने का फैसला किया गया. मेरी सह-कलाकार,  देबतमा और मैंने एक छोटी  क्रू टीम के साथ पटियाला की यात्रा की. हमने वहां कुछ दिनों तक शूटिंग की और सुरक्षित मुंबई लौट आए. यह वास्तव में एक यादगार अनुभव था. ”

ये भी पढ़ें- गरीबों की मदद के कारण दोबारा सुर्खियों में आए सोनू सूद, प्रॉपर्टी गिरवी रखकर कर रहे लोगों की मदद

पटियाला में शूटिंग के दौरान अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए अनोखी का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री देबतमा साहा ने कहा-“मैं यह सुनकर बहुत खुश और उत्साहित थी कि हम पटियाला में शूटिंग करने जा रहे थे. पटियाला एक खूबसूरत जगह है, बहुत कलरफुल और इन सबसे ऊपर यह कि यह जगह मुझे अपने होम टाउन असम की याद दिलाता है. सभी सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करते हुए यूनिट ने हमारी बहुत देखभाल की. कुल मिलाकर यह एक सुखद अनुभव था और मैं खुद को इस अद्भुत टीम के साथ काम करने के लिए भाग्यशाली मानती हूं. ”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...