पॉपुलर होस्ट सिमी ग्रेवाल का टॉक शो 'रॉन्डेवू विद सिमी ग्रेवाल' के नए सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ऋषि कपूर और नीतू कपूर इसके गेस्ट होंगे. शो के दौरान ऋषि-नीतू की लव-स्टोरी, दोनों की नोकझोंक, इनकी केमिस्ट्री और ऋषि-रणबीर के रिश्तों पर जोड़ी खुलकर बात करती दिखाई देगी.
ट्रेलर में नीतू ने उड़ाई ऋषि की खिल्ली
लगभग 2 मिनट का यह ट्रेलर सिमी ग्रेवाल के ऑफिशियल यू-ट्यूब पेज पर अपलोड किया गया है. इसमें नीतू अपने पति ऋषि की जमकर खिल्ली उड़ाती दिख रही हैं. हालांकि, ऋषि भी मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
सिमी का सवाल: शुरुआती दिनों में आपको ऋषि कैसे लगते थे?
नीतू का जवाब: हॉरिबल
सिमी का सवाल: क्या वे बहुत पजेसिव थे?
नीतू का जवाब: अब तो और भी ज्यादा हो गए हैं.
इसपर ऋषि बोले: हसबैंड डरा हुआ महसूस करता है जब उसकी बीवी पिटाई करती है. तो जूते घर में पड़ते हैं, इसलिए ऐसा हूं.
सिमी का सवाल: क्या वो (ऋषि) भरोसेमंद हैं?
इस सवाल पर नीतू ने कुछ अजीब एक्सप्रेशन्स दिए.
इसपर ऋषि बोले: ये बहुत सयानी है.
सिमी का सवाल: अगर आपको चांस मिला तो क्या आप दोबारा चिंटू जी (ऋषि) से शादी करना चाहेंगी?
यह सवाल सुन नीतू सोच में पड़ गईं. नीतू के इस रिएक्शन पर ऋषि बोले, यह बहुत शॉकिंग है.
ऋषि ने यह भी माना कि वे बहुत गुस्सैल हैं. उन्होंने कहा, "मुझे यह कबूलने में कोई शर्म नहीं है कि हम आज भी लड़ते हैं."
रणबीर से रिश्तों के बारे में क्या बोले ऋषि
बेटे रणबीर कपूर से रिश्तों के बारे में ऋषि बोले, "मैं उसकी फिल्में नहीं देखता. एक शीशा है हम दोनों के बीच. हम देख रहे हैं. लेकिन एक-दूसरे को फील नहीं कर पा रहे. इसपर सिमी ने पूछा कि उन्हें आपके प्यार की जरूरत होगी तो ऋषि बोले, "मुझे डर है कि वह बहुत दूर चला गया है."