डांसिंग स्किल के अलावा फराह खान अपने बेबाक बोलों के लिए भी काफी चर्चित रही हैं. फराह खान इस बार ‘झलक दिखला जा’ सीजन 9 के लिए जज बनी हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान झलक के पिछले चार सीजन के जज रहे करण जौहर को बूढ़ा घोषित कर दिया.

इतना ही नहीं, किसी भी शो को जज करने के मामले में फराह ने किंग खान को बतौर जज बेकार और सलमान को बेहतर बताया है.

फराह के मुताबिक करण जौहर अब किसी भी शो को जज करने में माहिर हो चुके हैं. लेकिन इस मामले में शाहरुख अपनी दरियादिली दिखाते हुए किसी को भी 10 में से 10 नंबर तक दे देते हैं.

फराह कहती हैं कि जज करने में सलमान की समझ गजब की है. वो ईमानदारी से काम लेते हैं और बगैर इमोशन के शो को जज करते हैं.

अब तक कई डांस शो की जज रह चुकीं फराह कहती हैं, “जब भी कोई डांस रियलिटी शो टीवी चैनलों पर आता है तो मैं जरूर देखती हूं. उस शो में जो भी गलतियां या सुझाव होता है, मैं चैनल या शो के जज से जरूर शेयर करती हूं.”

वो कहती हैं, “इसके अलावा बिग बॉस भी देखती हूं और अपनी राय सलमान से शेयर करती हूं.” इस बार ‘झलक दिखला जा’ सीज़न 9 में जैकलीन फर्नांडिस भी बतौर जज अपना हुनर दिखाती नजर आएंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...