बीते दिनों जहां सलमान खान के पौपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 14वें सीजन को बौयकौट करने की बात कही गई थी. तो वहीं अब बिग बौस का घर फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, हाल ही में सलमान खान ने बिग बौस 14 की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घर के अंदर की झलक दिखाई है. इसी के साथ कोरोनावायरस के कहर के बीच कुछ खास नियमों के बारे में भी जानकारी दी. आइए आपको बताते हैं क्या है इस बार बिग बौस के घर में खास...

प्रैस कौंन्फ्रेंस में कुछ यूं पहुचे सलमान

'बिग बॉस' के 14वें सीजन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान बीइंग ह्यूमन का मास्क लगाए नजर आए. इसी के साथ वह फैंस को भी कोरोनावायरस से बचे रहने के लिए सलाह देते भी नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

☆☆☆-"My Message To Fans is ‘The People Who Like u They Should Like u Even More, The People Who Do Not Like u Should Start liking u’,It’s all about work now.- @BeingSalmanKhan #SalmanKhan . . #SidharthShukla #BB14 #BiggBoss14 . . . . . . . . . . . . . . #Radhe #Tiger3 #Kick2 #BeingStrong #BeingHuman

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...