सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में आखिरकार सई और विराट के बीच गलतफहमियां दूर होती नजर आ रही हैं. लेकिन पाखी की जिंदगी में अपकमिंग एपिसोड में परेशानियां खड़ी होने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे...

अश्विनी का फैसला बना पाखी की खुशी

अब तक आपने देखा कि एक्सीडेंट होने के बाद सई एक बार फिर ने अपने ससुराल यानी विराट के घर आ गई है, जिसके चलते जहां पूरा परिवार खुश है तो वहीं पाखी (Aishwarya Sharma) के चेहरे की खुशी चली गई. लेकिन विराट की मां अश्विनी के एक फैसले ने पाखी के सपनों को फिर जगा दिया है. दरअसल, अश्विनी ने विराट और सई को अलग-अलग रहने के लिए कहा है, जिसके चलते पाखी बेहद खुश नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...