सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी में नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं.जहां एक तरफ सम्राट का सहारा लेकर पाखी, विराट के करीब आ रही है तो वहीं सई अपनी शादीशुदा जिंदगी को नया मौका देने की तैयारी कर रही है. इस बीच सीरियल में बड़ा हंगामा देखने को मिलने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे....

पाखी ने चली नई चाल

अब तक आपने देखा कि सई दोबारा घर लौट आती है, जिसे देखकर पाखी के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती है और वह नया प्लान बनाते हुए अपना दुपट्टा हवन की आग में डाल देती है. लेकिन समय रहते सम्राट देख लेता है और उसे बचा लेता है, जो पाखी को बिल्कुल पसंद नही आता. इसी के साथ वह पाखी पर सवाल उठाना शुरु करती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SAI♥️VIRAT (@ghkkpm_family)

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...