बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) और उनके पति राज कुंद्रा अक्सर अपनी फनी वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में राज कुंद्रा ने शिल्पा संग एक फनी वीडियो शेयर की है, जिसमें वह टाइटैनिक फिल्म के कैरेक्टर प्ले करते नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो...
टाइटैनिक का फनी वर्जन किया शेयर
दरअसल अक्सर सोशल मीडिया पर राज कुंद्रा फनी वीडियोज शेयर करते रहते हैं, वहीं हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और शिल्पा फिल्म टाइटैनिक के रोज और जैक के किरदार में नजर आ रहे हैं. 14 सेकेंड के वीडियो में फिल्म टाइटैनिक का डांस सीन दिखाया गया है, जिसके बैकग्राउंड में 'लौंग लाची' गाना सुनाई दे रहा है. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए राज ने लिखा, 'आखिरकार, सबूत मिल गया कि टाइटैनिक पर एक पंजाबी कपल भी था. मैं अपनी बात यहीं खत्म करता हूं. हैप्पी संडे.'
