सास-बहू, कॉमेडी, रिएलिटी शोज, आजकल हमें घर में रखे ईडियट बॉक्स में कितना कुछ देखने को मिलता है, अब तो आप अपने टीवी पर इंटरनेट भी चला सकते हैं. टीवी भी अब एडवांस हो गया है और तरह-तरह की चीजें दिखाता है, मगर आज भी हम कभी-कभी वो पुराने शोज ढूंढ़ते हैं, जिन्होंने एक जमाने में हमें खूब हंसाया था.

कलाकारों का वो ह्यूमर, कहानी पेश करने का अंदाज, पंच लाइंस सब कुछ कितना फ्रेश और मजेदार लगता था. कुछ टॉप शोज, जिन्हें हर कोई फिर से टीवी पर देखना चाहता है.

1. देख भाई देख

शेखर सुमन, फरीदा जलाल, नवीन निश्चल और 'देख भाई देख' शो का हर पात्र आपको अपने तरीके से मनोरंजित करता था. फैमिली कॉमेडी के साथ हर एपिसोड में कुछ नया और बेहतरीन सीखने को भी मिलता था. दीवान फैमिली के इस कॉमेडी शो की क्लिप्स लोग आज भी इंटरनेट पर ढूंढ़ते हैं.

2. ऑफिस-ऑफिस

पंकज कपूर के इस शो में सरकारी विभागों की कामचोरी को लाइट नोट पर दर्शाना गजब का था. हंसी-मजाक में रिश्वत, लापरवाही और आम जनता की परेशानियों को इतनी बेहतरीन तरीके से किसी ने पेश नहीं किया है.

3. हम पांच

5 बेटियां जो छोरों से कम नहीं थीं. फैमिली ड्रामा का एक और धारावाहिक, जिसका हर एक करेक्टर आपको आज भी याद होगा. स्वीटी, जो गाना गाते हुए गेट खोलती थी, काजल जो भाईगीरी में अव्वल थी, महिलाओं के प्रति मोर्चे के लिए हमेशा खड़े रहने वाली मनीषा भी सभी को याद है.

4. तू-तू, मैं-मैं

सास बहू के झगड़ों को आप आज भी देखते होंगे. लेकिन, वो दौर कुछ और था जब इस झगड़े को लोग 'तू-तू, मैं-मैं' कहते थे. रीमा लागू और सुप्रिया पिलगांवकर के सास-बहू के झगड़े ने तकरीबन 6 सालों तक लोगों को हंसाया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...