ये बात तो अभी खूब चर्चा में चल रही है कि इस बार डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए-8’ का खिताब टीवी और असल जिंदगी में हाल फिलहाल ही शादी के बंधन में बंधे दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया को मिला है. दिव्यांका त्रिपाठी को तो आप सब जानते ही होंगे वह अच्छी डांसर के साथ एक अच्छी एक्टर्स भी है और इनकी उतनी ही अच्छी जोड़ी ‘नच बलिए’ पर भी थी.
वैसे यहां हम आपको एक बात बता देना चाहते हैं कि नच बलिए की कुछ ऐसी जोडियों की भी एक लंबी लिस्ट है, जो कि ये शो के खत्म होते है टूट गईं. तो जानिए वे कौन सी जोड़ी हैं नच बलिए की जो अब साथ नही हैं.
करण पटेल और अमिता चंदेकर
करण पटेल ‘नच बलिए 3’ में गर्लफ्रेंड अमिता चांदेकर के साथ नजर आए थे. शो में लव-डवी मूमेंट से लाइमलाइट बटोरने वाले करण और अमिता का बाहर आने के बाद ब्रेकअप हो गया. वहीं सबसे शॉकिंग बात ये थी कि करण ने बाद में एक इंटरव्यू में अमिता को गर्लफ्रेंड तक माने से इंकार कर दिया था.
गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री
ये जोड़ी नच बलिए 2 के दौरान टेलीविजन पर नजर आई थी, पर कंटेस्टेंट गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री के रिलेशनशिप का भी यही हल हुआ. कुछ साल तक डेटिंग के बाद ये कपल हो गया इस ब्रेकअप की वजह गौरव का धोखा बताया गया. दरअसल गौरव, नारायणी की डेट करते वक्त की को-स्टार मौनी राय से नजदीकियां बढ़ गई थीं. ऐसे में इस कपल ने अलग हो जाना ही बेहतर समझा. हालांकि गौरव और नारायणी अब भी अच्छे दोस्त हैं.
सारा खान और प्रयास छाबरा
डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 6’ में सारा ने अपने बॉयफ्रेंड प्रयास के साथ पार्टिसिपेट किया था. शो में दोनों अपन नजदीकियों को लेकर काफी खुर्खियों में रहे, लेकिन शो से बाहर आने के बाद पर्सनल इश्यूज के चलते ये कपल अलग हो गया.
कुशाल टंडन और एलेना बोइवा
‘नच बलिए’ सीजन-5 में गर्लफ्रेंड एलेना के साथ नजर आए कुशाल टंडन का भी शो से एलिमिनेट होते ही ब्रेकअप हो गया था. एलेना के अलग होने के बाद कुशाल ने एक्ट्रेस गौहर खान को भी डेट किया, लेकिन कुछ टाइम ये कपल भी अलग हो गया.
जतिन शाह और प्रिया भाटिया
टीवी शो ‘सुर्यपुत्र कर्ण’ फेम प्रिया भाटिया ने शो नच बलिए 4 में पति जतिन शाह के साथ पार्टिसिपेट किया था. शो से बाहर आने के बाद इस कपल के बीच काफी अनबन बढ़ गई थी. ऐसे में इस कपल ने तलाक लेना ही बेहतर समझा.
कपिल निर्मल और अंजली अब्रोल
बतौर कपल शो में नजर आए कपिल और अंजली का शो से बाहर आने के तुरंत बाद ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप पर कपल का कहना था. ‘हम एक दुसरे के लिए नहीं बने थे. इसलिए ये रिलेशनशिप खत्म करना ही सही डिसीजन था.
अमिता सेठी और विकास सेठी
अमिता और विकास ‘नच बलिए 3’ के पॉवर हाउस कंटेस्टेंट रहे. दोनों शो में फिनाले के बहुत करीब आकर एलिमिनेट हुए. हालांकि शो से बाहर आने के कुछ टाइम बाद ही इस कपल का डायवोर्स हो गया था.
राखी सावंत और अभिषेक अवस्थी
‘नच बलिए 3’ के कंटेस्टेंट राखी और अभिषेक का ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा. शो से बाहर आने के बाद वेलेंटाइन डे के दिन किसी बात पर राखी ने बॉयफ्रेंड अभिषेक को मीडिया के सामने थप्पड़ जड़ दिया था. हालांकि बाद में राखी ने उन्हें माफ़ भी कर दिया. लेकिन इस घटना के बाद ये रिलेशन ज्यादा दिन तक नहीं चल सका और इस कपल का ब्रेकअप हो गया.
पूजा बेदी और हनीफ हिलाल
पूजा और हनीफ भी इसी लिस्ट का हिस्सा हैं. शो से बाहर आने के कुछ महीने बाद ही इस कपल का ब्रेकअप हो गया. बता दें, कपल ने लगभग 1 साल तक एक दुसरे को डेट किया था.
डेलनाज ईरानी और राजीव पॉल
डेलनाज पति राजीव के साथ ‘नच बलिए’ सीजन 1 में नजर आईं. दोनों ने अपनी केमेस्ट्री से सभी को काफी इम्प्रेस किया. हर कपल की तरह इनके रिश्ते में भी प्रॉब्लम्स आने लगीं. ऐसे में शादी के 14 साल ही ये कपल अलग हो गया. डेलनाज ने तलाक की वजह पति का एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर बताया, हालांकि राजीव ने इन खबरों को इंकार किया था.
श्वेता केसवाली और अलेक्स ओनील
श्वेता और अलेक्स ‘नच बलिए 3’ के उन कपल्स में शुमार हैं जो शो से बाहर आने के बाद ही शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने पहले 2006 में शादी की. फिर इस कपल ने अक्टूबर 2008 में कोर्ट, बुद्ध, हिन्दू और क्रिश्चन रीति-रिवाज को मिलाकर कुल 4 तरह से शादी की. लेकिन 2011 में ये कपल भी अलग हो गया.
कविता कौशिक और करण ग्रोवर
कविता कैशिक और करण ग्रोवर ‘नच बलिए’ सीजन 3 के फेमस कपल रहे. हालांकि ये दोनों भी शो के बाद साथ नहीं रहे. कुछ सालों की डेटिंग के बाद साल 2008 में ये कपल अलग हो गया.
रेशमी घोष और अमित गुप्ता
एक टीवी शो के सेट पर मिलने के बाद रेशमी और अमित ने एक-दुसरे को डेट करना शुरू किया था. जिसके बाद इस कपल ने ‘नच बलिए 4’ में पार्टिसिपेट किया. शो से निकलने के बाद दोनों के बीच काफी मिस अंडरस्टैंडिंग होने लगी और आखिकार 2 साल बाद इस कपल का भी ब्रेकअप हो गया.