इन दिनों रुपाली गांगुली स्टारर स्टार प्लस के फेमस शो 'अनुपमा' की शूटिंग अमेरिका में हो रही है और वहां अनुपमा 'स्पाइस एंड चटनी' नामक एक होटल में काम कर रही हैं. टीवी कलाकार वकार शेख इस होटल के मालिक की भूमिका निभा रहे हैं, उनके किरदार का नाम यशपाल है.

इन्हीं वकार शेख के स्टाइल स्टेटमेंट पर लड़कियां अपनी जान छिड़कती हैं. हाल ही में वकार ने बताया कि वे लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को लेकर अपडेट रहते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वे वही पहनते हैं जो फैशन में चल रहा है. वकार कहते हैं कि आजकल फ्लैनल चेक्स और कोरियन पैंट्स ट्रेंड में हैं और वे वही ट्रेंड फॉलो करते हैं.

वकार शेख ने आगे बताया कि इंस्टाग्राम पर कई ऐसी साइट्स हैं जहां पर पता लगता है कि ट्रेंड में क्या चल रहा है और वे उसी के अनुसार कपड़े पहनते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vaquar Shaikh (@imvaquarshaikh)

आपको बता दें कि 'अनुपमा' शो के मेन मेल लीड सुधांशु पांडे, जो वनराज शाह की भूमिका निभा रहे हैं, वकार शेख के साथ उनके म्यूजिकल बैंड (बैंड ऑफ बॉयज) में भी काम कर चुके हैं. इस बैंड का फेमस गाना था 'मेरी नींद उड़ गई है'. इस गाने को युवाओं ने बहुत पसंद किया था.

वकार शेख ने एक इंटरव्यू में बताया कि रुपाली गांगुली मानती थीं कि वकार बहुत गुस्सैल हैं. इस शो से पहले भी वे दोनों साथ में काम कर चुके हैं और 'अनुपमा' में दोनों की केमेस्ट्री को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...