Uorfi Javed: फैशन इंफ्लूएंसर, बोल्ड ड्रेसेज और कमेंट्स उर्फी जावेद की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें उनका पूरा चेहरा सूजा दिख रहा था. उनके होंठ मोटे नजर आ रहे थे . पूरा चेहरा लाल था, इस वीडियो में वह दर्द से कराह भी रही थी. दरअसल उर्फी ने बताया कि वह लिप फिलर्स को निकलवा रही थी. आइए जानें क्या है लिप फिलर्स –

लिप फिलर्स एक मेडिकल प्रक्रिया है जिसे कराने के बाद पतले होंठ मोटे हो जाते हैं और सेक्सी शेप में आ जाते हैं. यह एक कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है इसलिए बॉलीवुड की कई हीरोइन लिप फिलर्स करवाती है. ऐसा ही कुछ ऊर्फी जावेद ने भी करवाया. अपनी वीडियो शेयर कर उर्फी ने बताया कि उन्होंने 18 साल की उम्र में लिप फिलर्स करवाए थे और अब 9 साल बाद वह लिप फिलर्स हटवा रही हैं, इसके साइड इफेक्ट की वजह से उनका होठ और चेहरा काफी सूज गया.

उर्फी ने बताया कि उनके लिप फिलर्स गलत जगह लग गए थे इसलिए उन्होंने लिप्स और स्माइल लाइन से फिलर्स हटाने का फैसला किया. वे बताती हैं, लिप फीलर्स हटाते ही मेरा चेहरा और होठ सूज गए यह प्रक्रिया बहुत ही दर्दनाक थी.

उर्फी के अनुसार लिप फिलर्स के वह खिलाफ नहीं है बस इसे सोच समझ कर अच्छे अनुभवी डॉक्टर से करवाना चाहिए. इस प्रक्रिया में एक इंजेक्शन होता है जिसे लगाने के बाद लिप्स थोड़े मोटे और खूबसूरत बन जाते हैं साथ ही होठों के पास की झुर्रियां भी कम हो जाती हैं. लिप फिलर्स को लेकर जानकारी देते हुए उर्फ़ी ने बताया कि यह लगभग 12 से 18 महीने तक रहते हैं.

यह पूरी प्रक्रिया 30 मिनट से लेकर 2 घंटे तक चलती है. उर्फी के अनुसार फिलहाल उन्होंने लिप फिलर्स हटवा दिए है,लेकिन दो-तीन हफ़्ते इन्हें फिर से नेचुरल तरीके से फिर से करवा लूंगी. Uorfi Javed

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...