कोरोना महामारी और लाॅक डाउन के चलते पिछले सात माह से पूरा विश्व ठहर सा गया था. 17 मार्च से बौलीवुड में भी सन्नाटा छाया हुआ था. पूरे सात माह बाद अब बौलीवुड में हलचलें तेज हुई हैं. कोरोना की वजह से जिन फिल्मो की शूटिंग बीच में ही ठप्प हो गयी थी,उनका फिल्मांकन शुरू हो चुका है. अक्टूबर माह के तीसरे सप्ताह में अपनी फिल्म‘‘शेरनी’’की शूटिंग करने के लिए विद्या बालन भी मध्यप्रदेश में बालाघाट के जंगलों में निर्देशक अमित मसुरकर,निर्माता विक्रम मल्होत्रा व अन्य कलाकारों के संग 21 अक्टूबर को पहुंच गयी हैं. जहां पर पूरी युनिट पीपीई किट पहने हुए थी. फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले विद्या बालन,निर्माता विक्रम मल्होत्रा व पूरी युनिट ने एक पूजा की.

फिल्म‘‘शेरनी’’ में विद्या बालन एक फारेस्ट आफिसर का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की कहानी इंसानो और जानवरों के बीच टकराव को रेखांकित करती है.

ये भी पढ़ें- Bigg boss 14: पवित्रा पूनिया को गौहर खान का करारा जवाब, टास्क के बाद दी थी गाली

‘‘कोविड 19’’के प्रोटोकाल का पालन करते हुए 35 दिनों के लिए पचास क्रू मेंबरो के साथ ‘शेरनी’ की युनिट बालाघाट पहुंची है. मगर शूटिंग के दौरान सेट पर सिर्फ 35 लोग ही मौजूद रहेंगे. बाकी सदस्य व कलाकार सुरक्षित जगह पर विश्राम करेंगें. खुद विद्या बालन अपने संग सिर्फ तीन सदस्यों को लेकर गयी हैं. सूत्र दावा कर रहे हैं कि युनिट के हर सदस्य का हर दिन दो बार तापमान,आक्सीजन स्तर और उनके ब्लड प्रेशर की जांच होगी तथा हर सप्ताह सभी का कोविड टेस्ट भी होता रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...