Waves OTT: प्रसारभारती की जबरदस्त नई शुरुआत. जहां कई मीडिया हाउसेज अपने ऐप और चैनल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ला कर पूरी दुनिया में धूम मचा रहे हैं प्रसारभारती द्वारा एक देशी अर्थात भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म ले आई है. नाम है वेव्स ओटीटी. वेव्स आकाशवाणी और दूरदर्शन का मिला संगम है, साथ ही ओएनडीसी नेटवर्क सहयोग से ई कॉमर्स को बढ़ावा दे शॉपिंग की सुविधा भी उपलब्ध करता है.
वेव्स आप को 12 भारतीय भाषाओं में वीडियो, ऑडियो, रेडियो प्रसारण, लाइव टीवी चैनल (दूरदर्शन), मैगजीन, लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो, पॉडकास्ट और गेम्स का आनंद और सुविधा सभी आयुवर्ग के लोगों को बिना शुल्क और प्रीमियम पैक के रूप में देता है.
टीवी पर पारिवारिक धारावाहिक तो कई आए और गए लेकिन परिवार की जो बुनियाद धारावाहिक ‘बुनियाद’ ने रखी थी वह आज भी हमारे बड़ेबुजुर्गों और समाज के दिल में मौजूद है. वेव्स के माध्यम से आज हमारे बड़ेबुजुर्ग फिर से अपना वक्त उस समय की यादें दोहरा पाएंगे, साथ हम भी अपना बचपन, अपना हीरो ‘फौजी.’ शायद ही कोई बच्चा या नौजवान उस समय फौजी सीरियल के शाहरुख खान को देख फौजी नहीं बनना चाहता होगा या अपने गली-महल्ले में ब्योमकेश बक्शी बना नहीं फिरता होगा. उस सभी गुजरे वक्त को फिर से जीने का माध्यम आज वेव्स बन चुका है.
नवंबर, 2024 में लाँच होने के बाद जल्द ही 2025 का बैस्ट डेब्यू ओटीटी अवार्ड जीत कर अपने 250+कंटैंट पार्टनर, 1900+मूवीज, 1100+डॉक्यूमेंट्री और भी अनगिनत शो मनोरंजन लिए भारत ही नहीं अमेरिका, फ्रांस, यूके, यूएई जैसे 180+ देशों या कहें पूरी दुनिया पर छाने को तैयार हैं.
लोगों को जागरूक करना
वेव्स मनोरंजन ही नहीं बल्कि ज्ञान और सामाजिक सतर्कता को भी बढ़ावा दे रहा है. आकाशवाणी जहां ई बुक्स, जर्नल्स, प्रतियोगिता एग्जाम मैटीरियल, डॉक्यूमेंट्री से ज्ञान को घर-घर तक पंहुचा रही है. वही सीडीएसी के सहयोग के साथ सामाजिक सतर्कता जैसे साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
मीडिया इंडस्ट्री में युवा पीढ़ी के टेलैंट को मौका देने के लिए वेव्स फिल्म्स स्कूल ऐंड क्रिएटर्स जैसे एफटीआईआई, अन्नपूर्णा फिल्म्स स्कूल के साथ जु्रड़ काम कर रही है. इतना ही नहीं भारतीय क्रिएटर्स के लिए वेव्स जल्द ही ऐसा प्लेटफॉर्म लाने वाली है जहां अपना हुनर अपलोड कर नाम भी कमा सकते हैं और पैसा भी.
एनएफडीसी की 80 के दशक की वे 2 फिल्में जिन्होंने पूरे भारत में धूम मचा रखी थी- ‘जाने भी दो यारो’ ने अपनी कॉमेडी के साथ समाज में फैले भ्रष्टाचार से परदा उठाया था और ‘सलाम बाँबे’ ने सड़कों पर रहने वाले बच्चों के जीवन संघर्ष और मृत्यु की कठोर वास्तविकता दिखाई थी. ये और इन जैसी कई लोकप्रिय और अर्थपूर्ण फिल्में अब आप वेव्स ओटीटी पर दोबारा देख पाएंगे.
मजबूत पकड़
विजन सिर्फ कमाना नहीं. जहां दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म दुनिया में अपने कंटैंट द्वारा सब से ज्यादा आर्थिक वृद्धि करना चाहते हैं वहां वेव्स लोगों को मनोरंजन के साथ शिक्षा, सामाजिक सूचना अपने विश्वसनीय प्रसारण के माध्यम से, भारत में एकता और सांस्कृतिक मूल्यों के महत्त्व दिखा और समझा रही है.
टाटा प्ले बिंज, रेलवन, रेल वायर, बीएसएनएल के संग एकीकृत हो वेव्स अपनी पकड़ और पहुंच मजबूत कर रही है.
वेव्स के प्रमुख कंटैंट पार्टनर देशविदेश के नामी प्रोडक्शन हाउसेज और मीडिया से हैं जैसे लायंस गेट, एरोस नाउ, टाटाबिंज, पीटीसी प्ले, शुके.
वेव्स भारत का एकलौता कंटैंट प्लेटफॉर्म बन रहा है जो ऐंटरटेनमेंट के साथ-साथ सामाजिक मूल्यों और तथ्यों को भारत और विदेशों के हर कोने तक घर-घर अपनी संस्कृति को बयां ही नहीं सहेजने में भी पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है.
Waves OTT