2014 की सफलतम फिल्म ‘‘यारियां’’ से अभिनय के मैदान में कदम रखने वाले अभिनेता हिमांश कोहली पिछले छह वर्ष के अंतराल में करीबन छह फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, मगर बतौर अभिनेता उन्हे जो मुकाम पाना चाहिए था, उसे पाने से वंचित रह गए. लेकिन जब जब वह किसी म्यूजिक वीडियो में नजर आते हं, तब तब वह सूर्खियों में छा जाते हैं. ‘‘नेहा कक्कड़ संग ‘ओह हम सफर सिंगल’,  अमाल मलिक संग ‘तेरा शहर’, शिवानी जाधव संग ‘तेनी वेखूं जावां’के बाद अब हिमांश कोहली नए म्यूजिक वीडियो‘‘मैं जिस दिन भुला दूं’ को लेकर अभी से सूर्खियों में छा गए हैं, जबकि यह म्यूजिक वीडियो ग्यारह फरवरी को बाजार में आएगा.

म्यूजिक वीडियो‘मैं जिस दिन भुला दूं’ में अभिनेता हिमांश कोहली के साथ गायक जुबिन नौटियाल और तुलसी कुमार भी होंगी. जबकि इस वीडियो का निर्देशन नवजीत भुट्टार ने किया है. यह एक रोमांटिक ट्रैक है. इस रोमांटिक गीत पर प्रकाश डालते हुए हिमांश कहते हैं, “जुबिन मेरे एक प्रिय मित्र हैं और बहुत ही भावपूर्ण गायक हैं. अक्सर,  मुझे एक विशेष गीत बहुत पसंद है और फिर बाद में पता चला कि यह जुबिन द्वारा गाया गया है. तुलसी एक महान ट्रेंडिंग महिला गायक हैं, जिन्हें मैंने अपनी पहली फिल्म यारियां की शूटिंग शुरू करने के बाद से जाना है. मुझे वास्तव में उस तरह के गाने पसंद हैं जो वह करती हैं,  यह हमेशा अच्छा,  ताजा,  आकर्षक और श्रोताओं द्वारा पसंद किया जाता है. इस गाने की शूटिंग चंडीगढ़ व  पटियाला में की गई है. कोरोना की वजह से इस गाने की शूटिंग के दौरान बहुत कम प्रोडक्शन स्टाफ था. हमने सुरक्षा के सभी उपाय किए और सामाजिक संतुलन के नियमों का पालन किया. उद्योग को पूरी कार्रवाई में वापस आना बाकी है. ”

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...