Zareen Khan: सलमान खान अपनी हर गर्लफ्रेंड की जेरोक्स कापी को ढूंढ कर फिल्मों में ब्रेक दे देते हैं जैसे कि ऐश्वर्या राय की डुप्लीकेट स्नेहा उल्लाल को सलमान ने जहां फिल्म में ब्रेक दिया, वहीं कैटरीना कैफ की डुप्लीकेट जरीन खान को भी फिल्म वीर में सलमान ने बड़ा ब्रेक दिया था.

हालांकि वीर फिल्म फ्लौप रही और उसके साथ ही जरीन खान का करियर भी फ्लौप हो गया, जिसके बाद से अब तक जरीन खान फिल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है,  वीर फिल्म के बाद जरीन खान ने हेट स्टोरी, हाउसफुल 2, वजह हो तुम आदि फिल्मों में बतौर काम किया है.

इसी चक्कर में जरीन खान 38 साल की हो गई लेकिन उन्होंने शादी नहीं की. ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब जरीन खान से शादी करने को लेकर सवाल पूछा गया तो इस बात का जवाब उन्होंने बहुत ही अतरंग तरीके से दिया.

जरीन खान के अनुसार उनका शादी पर विश्वास नहीं है, कि आज के समय में शादी की दोतीन हफ्ते की भी गारंटी नहीं है. और मुझे मजाक मस्ती के लिए शादी करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. मैं इस रिश्ते को पवित्र बंधन मानती हूं, और सिर्फ शादी का ठप्पा लगाने के लिए मेरा शादी का कोई इरादा नहीं है.

दो लोग अगर एक दूसरे को पसंद करते हैं साथ में रहते हैं तो इसके लिए शादी जरूरी नहीं है, आजकल शादी जैसे पवित्र रिश्ते की बेइज्जती हो रही है, जिसका मैं हिस्सा नहीं बनना चाहती. मैं जब भी शादी करूंगी तभी करूंगी जब मुझे दिल से शादी करने की इच्छा होगी. वरना बिना शादी किए अपने पसंदीदा इंसान के साथ रहने में भी मुझे कोई प्रौब्लम नहीं है.

जरीन खान के अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो वह एक फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले कर रही हैं जिसमें उनका किरदार लेस्बियन का है.

यह फिल्म इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न मैं भी सेलेक्ट हुई है. इसके अलावा जरीन खान फिल्म डाका में काम कर रही हूं  जो एक पंजाबी फिल्म है. और एक तेलुगू फिल्म चाणक्य भी कर रही है.

Zareen Khan

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...