आज के समय में अधिकतर महिलाएं कामकाजी हैं. कामकाजी होने के वजह से घर और औफिस के बीच वह ऐसे बंध जाती हैं कि अपने पहनावे पर उचित ध्यान नहीं दे पाती. दूसरी तरफ कुछ ऐसी भी महिलाएं होती हैं जो औफिस जाते वक्त ज्यादा ही सज-धज कर निकल जाती हैं. महिलाओं को फैशन की नौलेज तो होती है, लेकिन इसको सही तरह से कैरी कैसे करें इसमें ज्यादातर महिलाएं कन्फ्यूज हो जाती हैं. ऐसे में कई महिलाएं जहां बिलकुल ही सिम्पल बन कर औफिस जाना पसंद करती हैं वहीं कुछ महिलाएं चटक रंग के कपड़े भारी गहने पहन कर भी औफिस चली जाती हैं.

कामकाजी महिलाओं के लिए उनका पहनावा बहुत मायने रखता है. एक कामकाजी महिलाओं के लिए पहनावा ऐसा होना चाहिए, जो कामकाज में बाधा न बने और आस-पास के लोगों पर भी अच्छा प्रभाव बना रहें.

1. औफिस वर्कर की तरह हो ड्रेसअप

office

अगर आप अपने कैरियर के प्रति संजीद हैं तो, आप फैशनेबल दिखाने के बजाय औफिस वर्कर दिखने की कोशिश करें. आज के समय में काम के साथ आपके बोलने का लहज़ा, पहनावा पर भी लोग ध्यान देते हैं. इसलिए कामकाजी महिलाओं को औफिस में खुद को सही तरीके से पेश करना बहुत जरूरी हैं.

ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है ‘छोटी सरदारनी’ की ‘मेहर’ के ये लुक

औफिस जाते वक्त अपने पहनावे पर जरूर ध्यान दें ज्यादा चटक रंग, अधिक गहने, चमकीले कपड़ें आपकी छवि को बिगाड़ सकते हैं. यदि आपकी ड्रेस अनुकूल है तो इससे आपके काम पर असर पड़ता है. आपके औफिस में आपके साथी आपके ड्रेस को लेकर बातें बनाने लगते हैं. जिससे आपका काम में मन नहीं लग पाता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...