कलर्स के शो छोटी सरदारनी में मेहर के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस निमृत कौर आहलूवालिया 11 दिसंबर 2019 को 25 साल की होने वाली हैं. औन स्क्रीन छोटे बच्चे परम की मां के रोल में नजर आने वाली निमृत रियल लाइफ में वकालत पढ़ चुकी हैं, लेकिन आज हम उनकी पर्सनल या प्रौफेशनल लाइफ की बजाय उनके फैशन की बात करेंगे. तो आइए आपको बताते हैं निमृत के कुछ ऐसे लुक, जिसे आप विंटर या किसी वेडिंग में ट्राय कर सकती हैं.

1. पंजाबी लुक करें ट्राय

अगर आप पंजाबी लुक ट्राय करने का सोच रही हैं तो सिंपल यैलो कलर के सूट के साथ मल्टी कलर वाली फुलकारी दुपट्टा ट्राय करना न भूलें. इसके साथ आप झुमके ट्राय कर सकती हैं ये आपके लुक को इंडियन के साथ ब्राइट लुक देने में मदद करेगा.

 

View this post on Instagram

 

talk to the ? #currentmood

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

ये भी पढ़ें- कंगना के ये सूट फैशन टिप्स करें ट्राई

2. ब्लैक सूट करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Nimrit Kaur Ahluwalia (@nimritahluwalia) on

आजकल सूट के साथ सलवार का फैशन पुराना हो गया है. पैंट फैशन हर किसी को पसंद आ रहा है, जिनमें निमृत कौर आहलूवालिया भी है. सिंपल ब्लैक कलर की पैंट के साथ फ्लावर प्रिंट वाला कुर्ता आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है. इसके साथ आप सिल्वर के कौम्बिनेशन वाले झुमके भी ट्राय कर सकती हैं.

3. सिल्क साड़ी को दें मौडर्न लुक

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...