स्ट्रीट स्टाइल हो या रनवे फैशन, कौलेज में मस्ती करते यूथ हो या पार्टी करने वाले लोग फैशन हर किसी के लिए मायने रखता है. ट्रैंडिंग कलर्स के साथ-साथ इस सीजन बहुत से प्रिंट्स और पैटर्न्स में बदलाव आए हैं, जिन्हें आप इस समर अपना सकते हैं. प्रिंट औन प्रिंट (मिक्स्ड पैटर्न आउटफिट्स) ट्रैंड में हैं. जिसे आप इस समर ट्राई कर सकते हैं. ये स्टाइलिश के साथ-साथ कम्फरटेबल भी हैं.
COMMENT