Diwali Celebration: दीवाली का त्योहार हो और दिल की बातें न हों यह तो पौसिबल ही नहीं है, क्योंकि दीवाली जैसे त्योहार का मजा भी तभी आता है जब साथ में आप का मनपसंद दिलबर हो। अपने मनपसंद दिलबर यानि सोलमेट या यों भी कह सकते हैं कि लवर प्रेमी के साथ दीवाली मनाने का मजा कुछ खास ही होता है.

अपने सोलमेट के साथ वक्त बिताना किसी त्योहार से कम नहीं है और अगर दीवाली पर आप का प्यार आप के साथ है तो फिर कहने ही क्या.

निश्चित तौर पर हर किसी की वह दीवाली सब से खास होती है जब उस का प्रेमी उस के साथ होता है. पंकज उदास की गजल,’कौन सी बात है तुम में ऐसी इतने अच्छे क्यों लगते हो…’ यह सिर्फ गाने की पंक्ति नहीं बल्कि एक प्यार करने वाले के दिल का हाल है.

हजारों खूबसूरत चेहरे होने के बावजूद उस का दिल एक ऐसे शख्स के लिए धड़कता है जो उस की नजर में खास है और दिल के सब से करीब है. तभी तो हजारों की भीड़ में एक प्यार में डूबा इंसान वही चेहरा देखना चाहता है, जिसे देखने के लिए उस का दिल धड़कता है, जो सिर्फ एक ही बात कहता है कि बस, तुम ही हो, मेरी जिंदगी बस तुम ही हो.

दीवाली के मौके पर जब प्यार करने वाले शख्स को सोलमेट के साथ दीवाली मनाने का मौका मिलता है, तो उस के मन में हमेशा यह ख्वाहिश रहती है कि वह ऐसा क्या करे कि उस की सोलमेट के लिए यह दीवाली खास दीवाली हो जाए.

ऐसे ही खास प्रेमियों के लिए पेश हैं,  ताजातरीन टिप्स जिसे फौलो करने के बाद निश्चित तौर पर इस बार की दीवाली खास हो जाएगी.

दीवाली सैलिब्रेशन को खास बनाने वाली टिप्स खासतौर पर उन प्रेमियों के लिए हैं जो न सिर्फ इस साल की दीवाली का जश्न धूमधाम से मनाने की इच्छा रखते हैं , बल्कि अपनी सोलमेट के लिए भी कुछ खास कर के इस दीवाली को स्पैशल दीवाली बनाने की ख्वाहिश रखते हैं.

दीवाली पर अपनाएं खास अंदाज

दीवाली का मौका हो और अपने पार्टनर के साथ खास दीवाली पार्टी करने जाना हो तो अंदाज भी निराला होना चाहिए जैसेकि रोजमर्रा में पहनने वाले कपड़ों से अलग हट कर स्टाइलिस्ट कुरता पजामा, पठानी, पहनें या अगर लड़कियां अपने प्रेमी के साथ दीवाली की पार्टी करने जा रही हैं तो वह भी अपनी प्रेमी की पसंदीदा ड्रैस जोकि थोड़ा ट्रैडिशनल और आकर्षक हों, जैसे साड़ी, शरारा या गरारा या फिर आकर्षक डिजाइनर सलवार कुरता पहनें और साथ में क्लासी ज्वैलरी पहनें, जो खूबसूरत होने के साथसाथ आरामदेह भी हो.

ड्रैसिंग के हिसाब से मेकअप करें

इस के अलावा अपने प्रेमी को रिझाने के लिए उन का पसंदीदा परफ्यूम लगाएं ताकि वह सिर्फ आप की शक्ल और ड्रैसिंग से ही नहीं, बल्कि आप की खुशबू से भी मोहित हो जाएं.

दीवाली पर खासतौर पर रोशनी का जाल, चमकदमक हर जगह पर देखने को मिलती है। इसलिए अपने पार्टनर के साथ कार या बाइक में या अपनी सहूलियत अनुसार ड्राइव पर जरूर जाएं और दीवाली पर सजीधजी सड़कें, दुकानें और दीवाली का खूबसूरत माहौल का लुत्फ जरूर उठाएं।

दीवाली का मौका है तो अपने पार्टनर के लिए खूबसूरत गिफ्ट तो बनता है, लिहाजा गिफ्ट के रूप में अपने प्रेमी को एक खूबसूरत दीवाली गिफ्ट जरूर दें जो उन की पसंदीदा हो. जैसे अगर लड़का है, तो अपनी प्रेमिका को आर्टिफिशल खूबसूरत ज्वैलरी, पर्स, परफ्यूम अपने बजट के हिसाब से जरूर दें और अगर लड़के को गिफ्ट देना है तो खूबसूरत टीशर्ट, घड़ी, ब्रैसलेट लाकेट चेन आदि जरूर दें.

इस दौरान अपने पार्टनर की पसंद को न भूलें। अगर आप अपनी प्रेमिका की पसंद को ध्यान में रख कर गिफ्ट देंगे तो वह निश्चित ही खुश हो जाएगी, क्योंकि आप का सोलमेट आप के लिए खास है तो उसे डिनर के लिए ऐसे होटल में ले जाएं, जहां आप को थोड़ी प्राइवेसी मिल सके और आप शांति से उस के साथ क्वालिटी टाइम गुजार सकें और अपने दिल की बात भी कह सकें.

दीवाली के मौके पर आप का अपने सोलमेट के लिए पूरे दिल से अगर ऐसी दीवाली पर ऐसी सरप्राइज पार्टी रखेंगे तो आप के साथ मनाई यह दीवाली उस की यादगार दीवाली होगी जिस में सिर्फ आप होंगे और आप के बीच होगा दीवाली के जश्न में डूबा इश्क वाला लव.

Diwali Celebration

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...