किसी भी प्रकार के मेकअप में आई मेकअप का खासा मह्त्व होता है. आंखो पर किया गया मेकअप आपके चेहरे की खूबसूरती को और निखार देता है. आमतौर पर आंखें काजल,मस्कारा व लाइनर के बाद और भी खूबसूरत दिखने लगती है. इसके जरिए आपको किसी भी पार्टी के लिए बेहद खूबसूरत व परफेक्ट लूक मिलता है.

आंखों के ऊपर होने वाले ट्रेंडी मेकअप, किसी भी मौके पर गजब ढाते हैं. चेहरे के विभिन्न प्रकार के मेकअप की तरह ही आंखो पर अवसर के हिसाब से मेकअप किया जाना चाहिए. दिन की पार्टी के लिए अलग, शाम की पार्टी के लिए अलग और रोजाना आफिस या कालेज जाने के लिए अलग तरह से आंखो का मेकअप किया जाना चाहिए. तो चलिए जानते हैं अलग अलग आई मेकअप के बारे में और कब कहां किस करह का आई मेकअप करना चाहिए.

आर्टिस्टिक आईलाइनर

इन दिनों काजल से ज्यादा ट्रैंडी आईलाइनर हो रहा है. आफिस जाने वाली महिलाओं को एक सिंपल, क्लासिक आईलाइनर तो वहीं पार्टी ऐंजौय करने जा रही महिला को वाइल्ड आईलाइनर पसंद आता है. इस के अलावा किसी ग्लैमरस मौके का हिस्सा बनने जा रही स्त्री को भाता है स्मोकी, प्रिंटेड या डिजाइनदार आईलाइनर.

डे पार्टी आई मेकअप

दिन की पार्टियों में थिरकती नजर आने वाली चार्मिग गर्ल्स और लेडीज की पहली पसंद होता है गोथिक आई मेकअप. आंखों के इस प्रकार के मेकअप से आपका रूप कुछ अलग सा निखर कर आता है. शिमरिंग परपल, डार्क ब्लू, ग्रीन, व्हाइट, डार्क ग्रे, ब्राउन आईशैडो के साथ ब्लैक, ब्राउन या कोई भी डार्क रंग का लिक्विड आईलाइनर डे पार्टी पार्टी के लिए अच्छा होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...