आई मेकअप को मिनटों में अट्रैक्टिव लुक देने के लिए आईलाइनर से उम्दा मेकअप प्रोडक्ट और कोई नहीं. इसलिए महिलाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए ब्लैक से ले कर कलरफुल आईलाइनर भी बिंदास लगाती हैं. लेकिन बात जब व्हाइट आईलाइनर यूज करने की आती है तब वे थोड़ा झिझक महसूस करती हैं. उन्हें लगता है कि व्हाइट आईलाइनर उन के लुक को बिगाड़ सकता है.

अगर आप भी कुछ ऐसी ही सोच रखती हैं तो इसे बदल दें, क्योंकि व्हाइट आईलाइनर आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के साथ साथ आईब्रो बोन, लिप्स जैसे फेशियल फीचर को भी हाईलाइट करता है. कैसे, आइए जानते हैं.

1. ब्राइट लुक

अगर आप की आंखें छोटी हैं, तो आई मेकअप की शुरुआत पैंसिल व्हाइट आईलाइनर से करें. आंखों की निचली आईलिड पर व्हाइट आईलाइनर का सिंगल कोट लगाएं. उस के बाद (उस के ऊपर नहीं, उस के पीछे) काजल, ब्लैक या फिर दूसरे किसी कलर का आईलाइनर लगाएं. इस से आप की छोटी आंखें बड़ी नजर आएंगी.

2. विंटेज लुक

अगर आप अपने आई मेकअप को विंटेज लुक देना चाहती हैं, तो लिक्विड व्हाइट आईलाइनर को अपने वैनिटी बौक्स में खास जगह दें. पलकों पर पहले ब्लैक आईलाइनर का डबल कोट लगाएं. सूख जाने पर उस से सटा कर व्हाइट आईलाइनर का डबल कोट लगाएं. ब्लैक ऐंड व्हाइट आईलाइनर का कौंबिनेशन आप को विंटेज लुक देगा.

3. कैट लुक

कैट आई लुक के लिए पलकों पर लिक्विक ब्लैक आईलाइनर का डबल कोट लगाएं. आईलाइनर को आखिरी छोर पर ला कर ऊपर की तरफ ले जाएं. अब निचली आईलिड के सिर्फ कौर्नर पर लिक्विड व्हाइट आईलाइनर लगा कर उसे नीचे की तरफ ले जा कर मोड़ दें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...