Romantic Diwali Celebration: दीवाली पर रौशनी तो सभी करते हैं और पटाखे भी सभी जलाते हैं, लेकिन जो मजा अपने पार्टनर के साथ जलाने में आएगा वह अलग ही होगा. लेकिन ऐसा क्या किया जाए कि आप दोनों ऐंजौय करें. हम आप को इसी बारे में बता रहें हैं कि कैसे आप दोनों साथ मिल कर ऐंजौय करते हुए रोशनी और पटाखों का मजा लेते हुए इस शाम को और भी रोमांटिक बना सकते हैं.
साथ मिल कर दीए जलाएं
रोशनी का यह त्योहार घर पर दीए की सजावट के बिना अधूरा है. दीवाली पर दीए जलाना अनिवार्य है और वह भी अलगअलग रंगों के. कुछ दीयों को सुंदर दिखाने के लिए उन्हें अंदर और बाहर रंगा जाता है. अपने साथी के साथ मिल कर घर को दीयों से सजाएं. यह एक बहुत ही आरामदायक और अंतरंग अनुभव होता है. आप अपनी छत या बालकनी में एकसाथ बैठ कर दीयों और तारों की रोशनी में समय बिता सकते हैं.
दीवाली पर दीयों को पैटर्न के साथ जलाएं कपल
हार्ट शेप पैटर्न पैटर्न कुछ ऐसे बनाएं : दिल के आकर के कटआउट मार्केट से बनवा कर लाएं. इस कटआउट को आप अपनी बालकनी, छत या घर के आंगन में रख कर दीयों से एक बड़ा सा दिल बना सकते हैं. दोनों मिल कर एक हसाथ दीए जलाएं और फिर दिल के बीच में खड़े होकर तसवीरें लें. यह बहुत ही प्यारा और रोमांटिक लगेगा.
साथी के नाम का दीयों का पैटर्न बनाएं
आप दोनों अपने नामों के पहले अक्षर (जैसे ‘p ‘ और ‘a ‘) को दीयों से बना सकते हैं. यह आप के रिश्ते का प्रतीक होगा. इसे किसी ऐसी जगह पर बनाएं जहां से आसानी से देखा जा सके, जैसे घर के बाहर या छत पर. आप चाहें तो सिर्फ साथी के नाम के अक्षर के इस पैटर्न को बना कर उन्हें रोमांटिक सरप्राइज भी दे सकते हैं.
दीयों से सर्पिल आकार की भूलभुलैया बनाएं
अगर आपके पास बहुत सारे दीए हैं, तो आप एक छोटी भूलभुलैया या सर्पिल आकार बना सकते हैं. दोनों मिल कर दीयों की रोशनी में इस पैटर्न में चलें. यह एक मजेदार खेल जैसा लगेगा, जिसे खेल कर आप दोनों ही ऐंजौय करोगे.
वेलकम होम पैटर्न
अपने घर के प्रवेशद्वार से ले कर लिविंग रूम तक दीयों से एक सुंदर रास्ता बनाएं. छोटेछोटे दीयों को लाइन में या एकदूसरे से थोड़ी दूरी पर रखें ताकि एक रोशनी वाला रास्ता बन सके. अब इन रास्तों पर टेढ़ामेढ़ा हो कर एकदूसरे का हाथ पकड़ कर आप को चलना है और कल्पना करनी है कि इसी तरह आप दोनों एकसाथ जिंदगी के टेढ़ेमेढ़े रास्तों पर साथ चलेंगे.
खिड़कियों या बालकनी की रेलिंग पर दीयों का एक पैटर्न बनाएं
अपनी खिड़कियों या बालकनी की रेलिंग पर दीयों को एक पैटर्न में रखें. जैसे, आप हर दूसरे दीए को एकसाथ रख कर या एक लहरदार पैटर्न में रख सकते हैं.
दीयों की जगमगाहट के बीच फोटोशूट करें
जब पैटर्न बन जाए और सभी दीए जल जाएं, तो दीवाली के खास पलों को एकसाथ कैप्चर करें. दीयों की जगमगाहट के बीच एक छोटा सा फोटोशूट करें. दीयों को पैटर्न में रखने और जलाने का काम एक साथ करें. यह आप के बीच बौंडिंग को बढ़ाएगा.
एकसाथ पटाखे जलाएं
पार्टनर नीचे जा कर पटाखे जला रहा है और आप बालकनी से देख रही हैं तो ये एक आइडल सिचुएशन नहीं है. बल्कि कुछ ऐसे पटाखों का चुनाव करें जो आप दोनों मिल कर साथ में जला सकें. जैसे कि :
फुलझड़ी : फुलझड़ी जलाएं और प्यार की पींगे बढ़ाएं. इस के लिए दोनों एकदूसरे के नाम हवा में लिखने के स्टाइल में फुलझड़ी घुमाएं. यह एक गेम की तरह हो जाएगा और आप साथी के ऐंजौय कर पाएंगे. ऐसा करते हुए अपना वीडियो भी बनाएं.
अनार : अनार एक ऐसा पटाखा है जिसे आसानी से अगरबत्ती से भी जलाया जा सकता है. जब अनार जलता है, तो रोशनी का एक फव्वारा सा बनता है. यह देखने में बहुत ही शानदार लगता है और इस से ज्यादा शोर भी नहीं होता.
चकरी : यह जमीन पर गोलगोल घुमती है और रंगीन चिंनगारियां छोड़ती हैं. जलती हुए इन चकरी पर दोनों कूदकूद कर खूब ऐंजौय करें. यह माहौल को खुशनुमा बना देता है.
रोमन कैंडल : यह आसमान में अलगअलग रंगों की गेंदें छोड़ते हैं. यह एक तरह की छोटी आतिशबाजी होती है, जो दिखने में बहुत खूबसूरत लगती है और ज्यादा शोर नहीं करती.
इस के आलावा एक साथी को पटाखों से डर लगता है, तो दूसरा हाथ पकड़ कर उस की मदद करें ताकि उसे याद रहे कि इस दीवाली उस ने वह किया जो कभी न कर पाया. यदि आप और आप का साथी दोनों को आतिशबाजी देखना पसंद है, तो एकसाथ बैठ कर पटाखों का आनंद लें.
खुशबूदार मोमबत्तियों को जलाएं और माहौल बनाएं रोमांटिक
कुछ यों जलाएं मोमबत्तियां : अगर आप के पास खुशबू वाली मोमबत्तियां हैं, तो उन्हें जलाएं. इन मोमबत्तियों को खास तरीके से जलाएं जैसेकि मोमबत्तियों को कमरे के बीच में या एक ही जगह पर रखने के बजाय, उन्हें अलगअलग ऊंचाइयों पर रखें. जैसे, कुछ मोमबत्तियां फ़र्श पर, कुछ मेज पर और कुछ अलमारी पर. इस से कमरे में रोशनी की एक लहर सी बनेगी जो बहुत ही आकर्षक लगेगी. इस के आलावा एक बड़े बर्तन में पानी भर कर उसमें छोटी मोमबत्तियां (फ्लोटिंग कैंडल्स) डालें. पानी में जलती हुई मोमबत्तियां एक जादुई माहौल बना देती हैं.
इन मोमबत्तियों को कमरे के अलगअलग कोनों में रखें ताकि खुशबू धीरेधीरे पूरे कमरे में फैल जाएं. मोमबत्तियां जलाने से पहले कमरे की बाकी लाइट्स डीम कर दें या बंद कर दें. खुशबू और हलकी रोशनी का यह मेल शाम को बेहद खास बना देगा.
छोटी मोमबत्तियों का इस्तेमाल करें, जिन्हें टी लाइट्स कहते हैं. इन्हें आप कई जगह पर रख सकते हैं, जैसे सीढ़ियों पर या खिड़कियों की बालकनी पर.
खुशबूदार मोमबत्तियों से शाम बन जाएगी हसीं
गुलाब, लैवेंडर या चंदन जैसी महक मन को शांति देती हैं और माहौल को और भी रोमांटिक बनाती हैं.
गुलाब की खुशबू प्यार और रोमांस का प्रतीक मानी जाती है. दीवाली के दिन गुलाब की खुशबु की मोमबत्ती जलाएं. यह माहौल में प्यार भर देंगी.
वैनिला की मीठी और गरम खुशबू किसी भी शाम को आरामदायक और रोमांटिक बना सकती है.
अगर आप प्यार की पहली खुशबू को महसूस करना चाहते हैं तो साथी के साथ मिल कर लैवेंडर की मोमबत्तियां जलाएं. ये मन को शांत करने और माहौल बनाए में मदद करती है.
हलकी रोशनी में डिनर
डाइनिंग टेबल के बीच में राउंड शेप में मोमबत्तियां लगाएं. मोमबत्तियों और दीयों की हलकी रोशनी में अपनी पसंद का खाना एकसाथ बनाएं और परोसें. यह माहौल को और भी रोमांटिक बना देगा. खाने के दौरान मोमबत्तियों की रोशनी में बात करना एक अलग ही अनुभव है. मोमबत्तियों की रोशनी के साथ धीमी आवाज में अपना पसंदीदा रोमांटिक संगीत चलाएं और घर पर ही दीवाली कैंडल लाइट डिनर का आनंद लें.
Romantic Diwali Celebration