अपनी कमाई में से एक छोटे से हिस्‍से को बचत के तौर पर अलग करना, उन कामों में से एक है जो कहना तो आसान है लेकिन करना मुश्किल. हर कोई यह अच्‍छी तरह से जानता है कि पैसा बचाना समझदारी है, लेकिन फि‍र भी बहुत से लोग इसे करना मुश्किल समझते हैं. बचत के लिए खर्च कम करने के अलावा भी और कई रास्ते हैं, जिसमे वास्तविक लक्ष्यों को निर्धारित करना, अपने खर्चों पर नजर रखना और अपने पैसो पर लंबी अवधि में लाभ प्राप्त करना शामिल है.

जिम्मेदारी से पैसों की बचत करें

अपनी मासिक आय में से एक हिस्से को बचत खाते या सेवा-निवृत्ति के खाते में जमा करें, जो कि आपको हर माह कितना खर्च करें और कितना बचाएं की चिंता और कठिनाई से बचाएगा. मूल रूप से, ऐसा करके आप अपने-आप बचत कर पातें हैं, और प्रत्येक माह बचाए हुए यह पैसे आपके ही उपयोग के लिए हैं, जो कि आप अपनी इच्छानुसार खर्च कर सकते हैं.

नए कर्ज से बचें

कुछ कर्ज अनिवार्य रूप से अपरिहार्य हैं. उदाहरण के लिए, घर के लिए कर्ज. यदि ऋण लेना अपरिहार्य है, तो कोशिश करें कि खरीद की लागत का अधिक से अधिक नगद भुगतान करें और कम से कम कर्ज लें ताकि कम ब्याज चुकाते हुए जल्द से जल्द कर्ज को चुका सकें. हर किसी की वित्तीय स्थिति अलग-अलग होती है, ज्यादातर बैंक सलाह देते हैं कि आपका कर्ज आपकी कर पूर्व आय का 10% होना चाहिए. 20% के नीचे भी स्वस्थ माना जाता है, जबकि 36% को ऋण की उचित मात्रा के लिए एक “ऊपरी सीमा” के रूप में देखा जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...