पुराना साल विदा लेने को तैयार है, तो नया साल खुली बांहों से स्वागत के लिए. ऐसे में मन में जन्म ले रही है नई आशाएं, नई उमंगें और जिंदगी को आसान व सुखद बनाने का विचार. जी हां, नए साल में स्मार्ट गैजेट्स के जरीए आप कर सकती हैं अपने जीवन में खुशियों की बरसात.

स्मार्ट कुकिंग विद एअरफ्रायर

नए साल में आप और आप का परिवार रहे हैल्दी, इस के लिए अपने किचन में शामिल कीजिए एअरफ्रायर. एअरफ्रायर के जरीए आप कर सकती हैं औयल फ्री, फैट फ्री कुकिंग. कम तेल में फ्रैंच फ्राइज, वेजर्स, चिकन नगेट्स के साथसाथ और ढेर सारी डिशेज बना कर आप परिवार वालों का दिल जीत सकती हैं. औयल ड्रेन बास्केट और इंसुलेटेड साइड हैंडल्स वाला एअरफ्रायर न केवल आप के किचन को स्मार्ट बनाएगा, बल्कि आप को भी देगा स्मार्ट कुकिंग का औप्शन.

हैल्दी कुकिंग विद इलैक्ट्रिक तंदूर

खाना टेस्टी होने के साथसाथ हैल्दी भी हो तो फिर क्या कहने. आप भी ऐसा कर सकती हैं, इलैक्ट्रिक तंदूर को अपने किचन का हिस्सा बना कर. इलैक्ट्रिक तंदूर की मदद से आप बेकिंग, बार्बेक्यू, ग्रिलिंग, रोस्टिंग व डिफ्रौस्टिंग सभी कुछ आसानी से कर सकती हैं. इलैक्ट्रिक तंदूर आप की कुकिंग को नए लैवल पर पहुंचाएगा और घरपरिवार, दोस्त आप के हाथों के बने खाने की तारीफ करते नहीं थकेंगे. कम समय में आसानी से नईनई डिशेज बनाने वाले इलैक्ट्रिक तंदूर में फैदर टच कंट्रोल पैनल है. यह लाइट वेट है. इसे साफ करना भी आसान है. औयल फ्री कुकिंग का यह बेहतरीन गैजेट है, जो आप की जिंदगी को बनाएगा स्मार्ट और आसान.

पर्यावरण फ्रैंडली इंडक्शन कुकटौप

नो स्मोक, नो गैस, नो फायर के सिद्धांत पर आधारित इंडक्शन कुकटौप को शामिल कीजिए नए वर्ष की गैजेट शौपिंग में और बनाइए अपनी जिंदगी को सहज और सरल. इंडक्शन कुकटौप पर आप बौयलिंग, फ्राइंग के अलावा रोटियां और सब्जी भी बना सकती हैं. 7 मल्टीपल कुकिंग औप्शन वाला इंडक्शन कुकटौप ईको फ्रैंडली भी है, क्योंकि यह बिजली से चलता है और अलगअलग तरह की कुकिंग के लिए इस में तापमान को घटाने व बढ़ाने का औप्शन भी है. औटोमैटिक पैन डिटक्शन की सुविधा वाले इंडक्शन कुकटौप में चाइल्ड लौक औप्शन के अलावा टाइमर फंक्शन भी है, जिस से आप निश्चिंत हो कर कुकिंग के साथसाथ मल्टी टास्किंग भी कर सकती हैं. कुला मिला कर यह गैजेट नए साल में आप की जिंदगी को पूरी तरह रिफ्रैश कर देगा और देगा स्मार्ट कुकिंग का औप्शन.

वाटर प्यूरीफायर

नए साल में आप का परिवार रहे सेहतमंद, इस के लिए ले आइए घर में वाटर प्यूरीफायर बाजार में आरओ वाटर प्यूरीफायर. मूवी वाटर प्यूरीफायर मौजूद हैं, जो पानी से बैक्टीरिया हटा कर उसे पूरी तरह शुद्ध बनाते हैं और आप के परिवार को पानी से जुड़ी बीमारियों से बचाते हैं. नए प्यूरीफायर में ठंडेगरम दोनों तरह के पानी का औप्शन होता है.

टाइम सेविंग डिशवाशर

नए साल में अगर आप अपने घरपरिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहती हैं, साथ ही चाहती हैं कामवाली की टैंशन से मुक्ति तो डिशवाशर को बनाइए अपने किचन का हिस्सा. चमकते बरतनों के लिए अब आप को सिर्फ एक बटन प्रैस करने की जरूरत होगी और साफ चमकते बरतन बाहर आ जाएंगे.

ईको वाश फीचर व बरतनों के साइज के अनुसार ऐडजस्टेबल रौक्स वाले अनेक डिशवाशर बाजार में मौजूद हैं, जो आप की किचन को बनाएंगे स्मार्ट और हाईटैक किचन. डिशवाशर में मौजूद जैट वाश मोड और स्टीम ड्राइंग औप्शन बरतनों को जर्म फ्री बनाने के साथसाथ साफ व चमकदार भी रखता है.

डिशवाशर गैजेट की वजह से किचन से बचने वाले समय को जब आप अपने घरपरिवार को देंगी तो नया साल आप के लिए ले आएगा खुशहाली और नजदीकी का उपहार.

वैक्यूम क्लीनर यानी मौडर्न लाइफस्टाइल

नए साल में घर की साफसफाई का स्टाइल भी नया होना चाहिए. इसलिए नए साल में भूल जाइए झाड़ूपोंछे को और मौडर्न गैजेट्स से कीजिए हाउस क्लीनिंग. घर ले आइए मल्टीपल क्लीनिंग वैक्यूम क्लीनर. पावरफुल सक्शन टैक्नीक वाला अलगअलग ऐक्सैसरीज के साथ आने वाला मौडर्न वैक्यूम क्लीनर आप के घर के कोनेकोने को चमका देगा और आप बन जाएंगी पति की नजरों में स्मार्ट होम मेकर. बाजार में वैरिएबल पावर कंट्रोल वाले तथा डस्ट बैग फुल इंडिकेटर वाले वैक्यूम क्लीनर मौजूद हैं, जो गीली व सूखी दोनों तरह की सफाई करते हैं.

टेबलेट और स्मार्टफोन

बदलती तकनीक के साथ अब डैस्कटौप व लैपटौप का स्थान स्मार्ट फोन्स और टेबलेट ने ले लिया है. नए साल में आप भी बन जाइए स्मार्ट फोन व टेबलेट के जरीए स्मार्ट फाइनैंसर और दिल जीत लीजिए पति का. स्मार्ट फोन में मौजूद ढेरों स्मार्ट ऐप्लीकेशन के जरीए आप न केवल औनलाइन शौपिंग, बैकिंग, बिल पेमैंट कर सकती हैं, बल्कि ध्यान रख सकती हैं घरपरिवार की सेहत व अपनी ब्यूटी का भी. सुरक्षित भविष्य के लिए आप मार्केट में मौजूद अनेक सेविंग्स स्कीम्स की जानकारी ले सकती हैं व तुलनात्मक अध्ययन द्वारा उन में निवेश कर बन सकती हैं स्मार्ट व इंटैलिजैंट फाइनैंसर.

बनिए हाइटेक मौम

बच्चों का होमवर्क कराना हो, प्रोजैक्ट सबमिट करना हो तो ऐसे में बारबार मार्केट जाने के बजाय घर में ले आइए प्रिंटर और बन जाइए स्मार्ट मौम. बच्चे आप की इस हाइटेक गैजेट की शौपिंग की दिल से तारीफ करेंगे. बाजार में ब्लैक ऐंड व्हाइट, लेजर प्रिंटर, मल्टीपर्पज ब्लैक ऐंड व्हाइट प्रिंटर, प्लेन, कलर्ड लेजर प्रिंटर की बहुत वैराइटी मौजूद है. प्लेन लेजर प्रिंटर मल्टीपर्पज प्रिंटर की अपेक्षा सस्ता होता है. इस में एक बार में 3,000 के करीब प्रिंटआउट निकाले जा सकते हैं. जबकि मल्टीपर्पज प्रिंटर में स्कैन, फोटो कौपी, फैक्स का भी औप्शन रहता है.

हैल्थ गैजेट्स

निरोगी काया को आधार मानते हुए इस साल हैल्थ गैजेट्स को शामिल कीजिए अपनी गैजेट्स शौपिंग में, क्योंकि बेहतरीन तकनीक से लैस ये गैजेट्स न केवल आप के लाइफस्टाइल पर पैनी नजर रखते हैं, बल्कि इन की मदद से आप बढ़ा सकती हैं फिटनैस की ओर पहला कदम. बाजार में मौजूद ग्लूकोमीटर गैजेट का प्रयोग शरीर में ब्लड ग्लूकोज की स्तर की जांच के लिए किया जा सकता है और हैल्थ व फिटनैस को काफी हद तक नियंत्रण में रखा जा सकता है. इसी तरह ब्लडप्रैशर मौनिटरिंग मशीन से आप घर बैठे ब्लडप्रैशर की जांच कर सकती हैं और अपने परिवार के दिल का हाल जान सकती हैं. इस से लाइफस्टाइल को बेहतर बना सकती हैं.

सिक्योरिटी सिस्टम

आप की जिंदगी में आप के घरपरिवार की सुरक्षा से जरूरी भला और क्या होगा. इसलिए नए साल की शुरुआत में सिक्योरिटी सिस्टम गैजेट्स को शामिल कीजिए और पाइए पूरे परिवार की सुरक्षा का तोहफा. स्मोक इंडिकेटर, फायर से सुरक्षा, अनजान लोगों की घर में ऐंट्री से सुरक्षा देने वाले वीडियो डोर फोन, फिंगर प्रिंट लौक्स, टूवी कम्यूनिकेशन, स्पीकर सिस्टम जैसे मौडर्न गैजेट्स लगवा कर आप रह सकती हैं टैंशन फ्री और निभा सकती हैं अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...