अगर आप आप सर्दियों में कुछ हेल्दी और टेस्टी डिश घर पर बना कर अपनी फैमिली का दिल जीतना चाहते हैं तो पनीर मसाला डोसा आपके लिए परफेक्ट औप्शन है. पनीर मसाला डोसा एक आसान रेसिपी है, जिसे आप कभी भी बना सकती हैं.

हमें चाहिए-

- 1 कप कच्चा चावल

- 1 कप उबला हुआ चावल

- 1 कप कसा हुआ पनीर

- 2 कटी हुई हरी मिर्च

ये भी पढ़ें- ठंड के मौसम में ट्राय करें ये टेस्टी रैवियोली सूप

- 1 टी स्पून कटी हुई हरी धनिया

- रोस्ट करने के लिए तेल

- स्वादानुसार नमक

बनाने का तरीका

- कच्चे चावल और उबले हुए चावल को एक साथ दो घंटे के लिए भिगो दें.

- फिर दोनों को पीस कर बारीक पेस्ट बना लें.

- आवश्यक हो तो पीसते वक्त थोड़ा सा नमक मिलाएं.

- अब पनीर, हरी मिर्च, कटी धनिया को चावल पेस्ट में अच्छी तरह मिला दें.

-  अब डोसा पैन (भारी छिछला हुआ तवा) को गर्म करें और एक बड़ा चम्मच भर कर डोसा पेस्ट को तवे पर उड़ेलें और गोलाई में घुमाते हुए फैलाएं.

ये भी पढ़ें- मक्का पापड़ी चाट

-  हलका मोटा ही रखें, अब डोसा के चारों ओर थोड़ा तेल फैलाएं.

-  धीमी आंच में ठीक से पकने दें.

-  अब इसे नारियल की चटनी और सांभर के साथ गरमागरम सर्व करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...