ड्रिंक के काफी सारे औप्शन आज मौजूद हैं. लेकिन आज हम आपको घर बैठे रेस्टोरेंट स्टाइल रेसिपी के बारे में बताएंगे. अगर आप मेहमानों के लिए ड्रिंक के औप्शन तलाश कर रही हैं तो आज हम आपको कौटेज चीज मूज की रेसिप बताएंगे, जिसे बनाकर आप तारीफ पा सकेंगी.

सामग्री

100 ग्राम अनिक पनीर

3 छोटे चम्मच चीनी पाउडर

3 छोटे चम्मच क्रीम

1 1/2 छोटे चम्मच ड्रिंकिंग चौकलेट

3 छोटे चम्मच कंडेस्ड मिल्क

बनाने का तरीका

अनिक पनीर, चीनी, पाउडर कंडैंस्ड मिल्क व क्रीम को एक साथ फेंट लें. हल्का होने तक फेंटे. पनीर को 2 भागों में बांटें. एक भाग में ड्रिंकिंग चकलेट मिला कर फेंट लें. इसे गिलास में पहले डालें फिर पनीर का मिश्रण नट्स व चौकलेट से गार्निश करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...