पनीर की रेसिपी अगर आपको पसंद है तो आज हम आपको Sunrise Pure की मेथी पनीर की रेसिपी बताएंगे, जिसे आप अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को डिनर में खिला सकते हैं. मेथी पनीर एक हेल्दी रेसिपी है, जिसे आप आसानी से ट्राय कर सकते हैं.

हमें चाहिए

बारीक कटी हुई Sunrise Pure की कसूरी मेथी 2 चम्मच

एक कप पनीर चौकोर टुकड़ों में कटा हुआ

1/4 कप दूध

2 प्याज बारीक कटे हुए

बारीक कटे हुए 2 टमाटर

एक छोटा चम्मच बारीक कटा हुआ अदरक

7 से 8 कलियां लहसुन की कटी हुईं

10 से 15 काजू कटे हुए

एक छोटा चम्मच  Sunrise Pure हल्दी पाउडर

2 छोटे चम्मच Sunrise Pure धनिया पाउडर

स्वादानुसार Sunrise Pure लाल मिर्च पाउडर

आधा छोटा चम्मच जीरा

स्वादानुसार नमक

पानी

तेल

सजावट के लिए

बारीक कटा हरा धनिया

बनाने का तरीका

– गैस पर कड़ाही में तेल गर्म करें. इसमें जीरे का तड़का लगाएं.

– इसके बाद कड़ाही में प्याज, लहसुन और अदरक डालकर मध्यम आंच पर फ्राई करें.

– प्याज हल्का सुनहरा हो जाए, तो इसमें टमाटर, काजू और नमक डालें.

– जब टमाटर नर्म होकर पक जाएं, तो 1 मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें. अब इसे ठंडा करके मिक्सर में ग्राइंड कर लें. सब्जी के लिए ग्रेवी तैयार है.

– अब गैस पर कड़ाही मे तेल गर्म करें. इसमें पनीर के टुकड़े डालकर हल्के सुनहरे होने तक फ्राई करें. फिर पनीर को एक प्लेट में निकाल लें.

– इसके बाद कड़ाही में थोड़ा तेल गर्म करें. इसमें सब्जी के लिए तैयार की गई ग्रेवी डालें. फिर Sunrise Pure की कसूरी मेथी , लाल मिर्च, हल्दी और धनिया पाउडर डालकर पकाएं.

– इसके बाद कड़ाही में पानी डालकर 2 मिनट तक पकाएं.

– फिर फ्राइड पनीर और दूध डालें. इसे 5 से 6 मिनट तक या ग्रेवी को हल्का गाढ़ा होने तक मध्यम आंच पर पकाएं. पकने के बाद फैमिली गरमागरम रोटी या चावल के साथ परोसें.

Sunrise Pure के प्रौडक्ट खरीदने के लिए क्लिक करें

Sunrise Pure की और रेसिपी देखने के लिए क्लिक करें

Sunrise Recipe Contests में हिस्सा लेने के लिए यहां click करें…

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...