अगर आप भी बारिश के मौसम में कुछ टेस्टी रेसिपी ट्राय करना चाहती हैं तो ओनियन चीज पिज्जा की ये रेसिपी आपके लिए परफेक्ट औप्शन साबित होगा. ओनियन चीज पिज्जा आसानी से बनने वाली रेसिपी है, जिसे आप अपनी फैमिली को स्नैक्स में खिला सकते हैं.

सामग्री

-  1 प्याज कटा

-  1 टमाटर कटा (फिलिंग के लिए)

-  1 शिमलामिर्च कटी

-  1 छोटा चम्मच मस्टर्ड पाउडर

-  1 बड़ा चम्मच ओरिगैनो

-  1 बड़ा चम्मच चिली फ्लैक्स

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: बारिश में लें चीजी कॉर्न समोसे का मजा

-  1 छोटा चम्मच गार्लिक पाउडर

-  2 टमाटर (पिज्जा सौस के लिए)

-  1 बड़ा चम्मच सूखी तुलसी

-  1 बड़ा चम्मच परमेसन चीज

-  1 बड़ा चम्मच औलिव औयल

-  3-4 लहसुन की कलियां

-  9 इंच का पिज्जा बेस

-  साल्ट पैपर सीजनिंग स्वादानुसार.

सौस की विधि

सब से पहले नमक के पानी में टमाटरों को ब्लांच करें. अब छिलका उतार कर बीज अलग कर टमाटर के गूदे को बारीक काट लें. अब एक गरम पैन में औलिव औयल डाल कर उस में लहसुन को डाल कर उसे सुनहरा होने तक चलाएं. अब इस में टोमैटो पल्प, साल्ट पैपर सीजनिंग डाल कर तब तक पकाएं जब तक टमाटरों का सारा पानी सूख न जाए. अब इस में थोड़ा सा ओरिगैनो, चिली फ्लैक्स, ड्राई तुलसी के पत्ते व परमेसन चीज डाल कर अच्छी तरह मिलाएं. पिज्जा सौस तैयार है.

फिलिंग की विधि

एक बाउल में कटा प्याज, टमाटर, शिमलामिर्च, ओरिगैनो, चिली फ्लैक्स, गार्लिक पाउडर, मस्टर्ड पाउडर, साल्ट पैपर सीजनिंग डाल कर अच्छी तरह मिलाएं और एक तरफ रख दें.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: बच्चों के लिए बनाएं पनीर टिक्का सैंडविच

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...