देश में जहां अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार थमती दिख रही है... वहीं आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं... इतना ही नहीं लगातार सात दिनों से देश में कोरोना के नए केस का आंकड़ा एक लाख से नीचे आ चुका है. लेकिन राहत भरे इन आंकड़ों के बीच एक बार फिर से फिक्र बढ़ाने वाली खबर भी आई है...और वो ये है कि देश में कोरोना के एक नए वेरिएंट सामने आते जा रहे हैं, जिसका नाम है डेल्टा वैरिएंट जो कि डेल्टा प्लस में बदल चुका है ...और ये बेहद ही खतरनाक वैरिएंट साबित हो चुका है.
दरअसल ये महामारी के अब तक का सबसे ज्यादा संक्रामक वैरिएंट का अपग्रेड वर्जन है... वो भी ऐसे वक्त में जब भारत समेत दुनिया के ज्यादा राज्यों में अनलॉक की तैयारी चल रही है...धीरे-धीरे सारी जगहों पर दुकानें, मॉल्स खोले जा रहें हैं और ज्यादातर जगहों पर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है...पूरा देश अनलॉक के इंतजार में होता है लेकिन यहां पर संकट टलता नहीं बल्कि बढ़ता हुआ नजर आ रहा है
